नागदा - अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के आवाहन पर होंगे करोड़ों घरों मैं घर-घर यज्ञ



Nagda(mpnews24)-  दिनांक 26 मई प्रातः 8:00 से 11:00 तक नागदा में भी हजारों घर में यज्ञ होंगे एवं आसपास के 50 गांव में भी 26 तारीख को शाम को 7:00 बजे दीपक प्रज्वलित कर 24 बार गायत्री महामंत्र का उच्चारण परिवार के सभी सदस्य बैठकर करें कोरोना वैश्विक महामारी के निवारण हेतु एवं पर्यावरण संशोधन वायुमंडल के प्रदूषित वातावरण को शोधित करने एवं वर्तमान परिपेक्ष में चल रही वैश्विक महामारी के प्रकोप से प्राणी मात्र और जीव जगत के कल्याण की भावना के साथ इस विश्वव्यापी यज्ञ अनुष्ठान में लाखों घरों में लाखों लोग श्रद्धा पूर्वक यज्ञ में आहुतियां समर्पित करेंगे गायत्री शक्तिपीठ नागदा की कार्यकर्ता ममता बैरागी ने बताया इस यज्ञ अनुष्ठान में नागदा शहर एवं आसपास के सभी गांव में रहने वाले धर्म से जुड़े हुए सामाजिक संस्था एवं राजनीतिक से जुड़े हुए सभी भाई बहनों एवं परिजन एवं विभिन्न कालोनियों में रहने वाले सभी इस अनुष्ठान में सम्मिलित होंगे और घर-घर यज्ञ करेंगे जहां जहां तक यहां सूचना जा रही है सभी से आग्रह है अगर आप बड़े स्तर पर यज्ञ नहीं करो तो धूप ध्यान जैसे करते हैं वैसे ही 24 बार गायत्री महामंत्र की आहुति उस दिन जरूर समर्पित करें आम की लकड़ी या देसी गाय के गोबर के कंडे को प्रज्वलित कर गुड़ घी चावल हवन सामग्री से भी अग्नि जलाकर यज्ञ कर सकते हैं

Ετικέτες

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget