नागदा - 31 मई तक लागू रहेगा सख्त कफ्र्यू, संक्रमण खत्म होने तक किसी भी प्रकार की ढिलाई नहीं



Nagda(mpnews24)।  जिला कलेक्टर आशीषसिंह एवं पुलिस अधीक्षक सत्येन्द्र कुमार शुक्ल द्वारा शनिवार को संपूर्ण जिले के अनुभाग, तहसीलों के अधिकारियों एवं पुलिस अधिकारियों की बैठक ली गई जिसमें सभी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि 31 मई तक सख्त कफ्र्यू लागू रहेगा, उसके बाद ही किसी भी प्रकार की छूट प्रदान की जाऐगी। छूट दिए जाने के पूर्व क्षेत्र की समीक्षा रिर्पोट महत्वपूर्ण होगी जिसमें कोरोना संक्रमण के मामले यदि बढते हुए पाऐ गए तो उन क्षेत्रों में कफ्र्यू जारी भी रखा जा सकता है।

विडियों काॅन्फ्रंेसिंग के जरीये की अधिकारियों से चर्चा
जिला कलेक्टर से विडियो कान्फ्रेंस पर हुई चर्चा के संबंध में अनुविभागीय अधिकारी आशुतोष गोस्वामी ने मिडिया को बताया कि शनिवार को जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधिक्षक द्वारा क्षेत्र की समीक्षा की गई जिसमें उनके द्वारा दिए गए निर्देशों के पालन के संबंध में वह कार्ययोजना बना रहे है। उन्होंने बताया कि नागदा अनुभाग में 63 ग्राम पंचायत है और 110 गांव है उनमें 38 कोरोना संक्रमित केस है। इन ग्राम पंचायतों में से 42 ग्राम पंचायत कोरोना से अप्रभावित है। ऐसे में जिला कलेक्टर ने आशा व्यक्त की है कि वह अप्रभावित ही रहे अधिकारी ऐसा कार्य करें।

एसडीएम ने बताया कि बीते 7 दिनों से संक्रमण घटते क्रम में चल रहा है उसे लगातार बनाऐ रखने के निर्देश वरिष्ठ अधिकारियों ने दिए। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में क्षेत्र में और सख्ती की जाऐगी जिससे की संक्रमण दर को कम ही रखा जा सके तथा शून्य पर लाया जा सके। उन्होंने कहा कि सर्वे टीम को और अधिक प्रभावी बनाया जा रहा है तथा सर्वे कार्य को लगातार 2-3 माह तक चलाया जाऐगा। उन्होंने बताया कि ग्राम सरपंच, सचिव, आशा कार्यकर्ता आदि को और अधिक प्रेरित किया जाऐगा जिससे की वह ग्रामीण क्षेत्र में अच्छे से अच्छा कार्य कर सकें तथा नए क्षेत्रों में कोई संक्रमण न निकल कर आऐ।

एसडीएम ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में टीकाकरण हेतु दो मोबाईल वेनों को भी लगाया गया है जो ग्रामीणजनों को टीका लगाने के लिए प्रेरित कर टीकाकरण को अंजाम देंगे। इस कार्य में जीआरएस, आशा कार्यकर्ता एवं अन्य विभाग के लोग प्रयास कर रहे है। क्षेत्र में सतत माॅनिटरिंग भी की जा रही है।

शर्तो के तहत दी जाऐगी छूट
एसडीएम ने बताया कि 31 मई के बाद भी उन्हीं गांवों एवं शहर के वार्डो में छूट दी जाऐगी जहाॅं कोई केस नहीं आ रहे होंगे। उन्होंने कहा कि यदि संक्रमण निरंतर जारी रहेगा तो वहाॅं छूट दी जाना संभव नहीं होगा। ऐसे में उन्होंने समस्त नागरिकों से अनुरोध किया कि सभी कोरोना गाईड लाईन का पालन अवश्य करें।

यह थे मौजुद
विडियो कान्फ्रेंसिंग के दौरान एसडीएम श्री गोस्वामी के अलावा सीएसपी मनोज रत्नाकर, मण्डी थाना प्रभारी श्यामचन्द्र शर्मा, बिरलाग्राम प्रभारी हेमन्तसिंह जादौन, तहसीलदार आशीष खरे, ब्लाॅक मेडिकल आॅफिसर डाॅ. कमल सोलंकी, महिला बाल विकास विभाग के अधिकारी मुकेश वर्मा, महेन्द्र अरोडा आदि उपस्थित थे।
Ετικέτες

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget