नागदा - मानसुन पूर्व बडे नालों की सफाई का कार्य जोरों पर



Nagda(mpnews24)।  शहर में बड़े नालों की सफाई के लिए मानसून पूर्व तैयारियों को लेकर नगरपालिका ने टीम गठित की है। इस टीम ने शहर में बड़े नालों की सफाई का अभियान शुरू कर दिया है। नाले में गंदगी और कचरा रहने की वजह से पानी गलियों, मोहल्लों में ठहरने लगता है। इसलिए नगर पालिका ने बाढ़ नियंत्रण दल का गठन कर नालों की सफाई का अभियान शुरू कर दिया है।

शहर के 56 ब्लॉक के पीछे बाडा नाला, चेतनपुरा बड़ा नाला, कृषि उपज मन्दिन के पीछे वाले नाले की सफाई कराई जा रही है। इसके अतिरिक्त शहर की छोटी नालियों और खुले मैदानों से भी गंदगी हटाने का काम किया जा रहा है। ताकि कहीं भी बारिश का पानी ना रुके।

निरंतर चल रहा कार्य
नपा के सहायक स्वच्छता निरीक्षण कुशल धौलपुरे ने बताया कि बड़े नालों और छोटी नालियों की सफाई सहित अभियान के तहत काम निरंतर चल रहा है। इस बीच जहां भी शिकायत मिल रही है वहां जाकर नाली और नालों की सफाई की जा रही है। लोगों को समझाइश भी दी जा रही है की सफाई के दौरान और उसके बाद नालों में कचरा ना फेंके इससे नालों का पानी रुकता है और बारिश में दिक्कत होती है। नालियों की भी सफाई की जा रही है ताकि इनका पानी सड़कों पर ना बहे इसके लिए दल गठित किया गया है। प्रत्येक क्षेत्र में दल काम कर रहा है।

इनका कहना है
बारिश पूर्व आपदा प्रबंधन समिति का गठन कर दिया गया है। सुरक्षा कर्मियों की टीम बनाई गई है जो नालों की सफाई का अभियान चला रही है। शहर के सभी छोटे बड़े नालों की सफाई का काम निरंतर जारी है। काम की निरंतर मॉनिटरिंग भी की जा रही है।
भविष्य कुमार खोब्रागडे, मुख्य नपा अधिकारी, नागदा
Ετικέτες

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget