नागदा - वार्ड 24 में आपदा प्रबंधन कार्य हेतु सीएमओ को पत्र लिखा



Nagda(mpnews24)।  शहर कांग्रेस के महामंत्री स्वदेश कुमार क्षत्रिय द्वारा मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पालिका परिषद को वार्ड 24 मारुति नगर में आपदा प्रबंधन का कार्य करने हेतु पत्र लिखकर मांग की है कि नपा द्वारा आपदा प्रबंधन का कार्य संपूर्ण शहर में किया जा रहा है जबकि वार्ड नंबर 24 मारुति नगर में भी एक बहुत बड़ा गड्ढा जिसमें पानी भर जाता है और रहवासियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। विगत 15 वर्षों से यह समस्या बनी हुई है। अधिक बारिश होने के कारण लोगों की जान को हमेशा खतरा बना रहता है। यह गड्ढा इतना बड़ा है कि कई घर आधे डूब जाते हैं। नगरपालिका परिषद की ओर से इसके लिये कोई प्रयास नहीं किये जा रहे है। कई प्रशासनिक अधिकारी कर्मचारी सांसद, पार्षद यहां आए और चले गए। परंतु समस्या आज भी जो कि त्यों बनी हुई है।
क्षत्रिय ने बताया कि मेरे द्वारा कई बार नगरपालिका को इस विषय में बताया है पूर्व सीएमओ सतीश मटसेनिया के द्वारा पिछली बारिश में निवेदन करने पर यहां काफी सराहनीय कार्य किया गया था। 10-15 दिनों तक यहां मोटर पंप के द्वारा पानी निकाला गया।
समस्या को हल करने हेतु अर्जुन, सुरेंद्र सिंह, भारत सिंह, रोहित सेन, संजय पवार, नंदू ,रेखा भाई, भागीरथ, चंचल, फुलदी बाई, कैलाश वर्मा, गणपत मोतीलाल, मुन्ना शर्मा, राहुल, बनेसिंह, रणजीत सिंह, भास्कर पवार आदि ने जल्द से जल्द समस्या हल करने का नगर पालिका से अनुरोध किया है।
Ετικέτες

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget