नागदा - जैन संत ऋषभचंद्रसुरीश्वरजी के महाप्रयाण पश्चात् श्रीसंघ में देववंदन एवं श्रद्धांजली का आयोजन



Nagda(mpnews24)।  मोहनखेड़ा तीर्थ के साथ-साथ श्री चंद्रप्रभु मंदिर एवं श्री राजेन्द्रसुरी जैन दादावाड़ी नागदा के आधारस्तंभ आचार्य श्री ऋषभचंद्र सुरिश्वर के महाप्रयाण के पश्चात् नागदा श्रीसंघ में स्थानीय पार्श्वप्रधान पाठशाला भवन में देववंदन के पश्चात् श्रद्धासुमन अर्पित किए गए। जिसमें श्रद्धालु अपनी अश्रुधाराओं को नहीं रोक सके, यह अतीय अटुट प्रेम को प्रदर्शित करता है।

शुरूआत में दीप प्रज्वलन श्रीसंघ अध्यक्ष हेमंत कांकरिया, मनीष व्होरा, हर्षित नागदा, सुनील वागरेचा, दादावाड़ी सचिव भंवरलालजी बोहरा द्वारा किया गया। वासक्षेप पुजन एवं पुष्पपुजन भी सभी उपस्थित समाजजनों द्वारा की गई। तत्पश्चात् गुरूदेव के गुणों का वाचन कर शब्दों द्वारा श्रद्धासुमन अर्पित उपस्थित समाजजनों द्वारा किए गए। कार्यक्रम का संचालन सुनील वागरेचा ने किया। तत्पश्चात् श्री कांकरीया, मनीष व्होरा, भंवरलालजी बोहरा, ऋषभ नागदा, दादावाड़ी ट्रस्ट अध्यक्ष सुनील कोठारी, चंदाप्रभु ट्रस्ट सचिव सुरेन्द्र कांकरीया,  ब्रजेश बोहरा, अभय चोपड़ा, पुर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेश धाकड, मनोज ओरा, मनोज वागरेचा, कमल जैन सहारा, आशीष जैन, निर्मल छोरिया, हर्षित नागदा, राकेश ओरा, चांदनी कांकरीया आदि ने गुरूदेव के गुणों को याद कर श्रद्धासुमन अर्पित किये।
श्रीसंघ के सोनव वागरेचा द्वारा प्रस्तुत गीत ‘चिठ्ठी ना कोई संदेश‘ सुनकर उपस्थित समाजजन अपनी अश्रुधाराओं को रोक नहीं सके। तत्पश्चात् आचार्यश्री नित्यसेन सुरीश्वरजी, श्री जयरत्न सुरीश्वरजी, श्री वाधजी भाई एवं श्री अभा राजेन्द्र जैन नवयुवक परिषद् के केन्द्रीय कार्यालय द्वारा प्राप्त शोक संदेशो का वाचन किया गया।

उपस्थित समाजजनों के रूप में रीतेश नागदा, राकेश ओरा, कमलेश नागदा, दिपक गांग, अनिल ओरा, राजेश कोचर, सुरेन्द्र कोलन, नरेन्द्र संचेती, भावेश बुरड, अमृतलाल जैन, पंकज कोलन, सुनील ओरा, रीतीक ओरा, अनोखीलाल पोखरना, धनसुख गुलडा, राजेश गेलडा, रवि हिंगड, कल्पेश भंसाली, मुकेश कोचर, शैलेन्द्र जैन, दिलीप ओरा, आशीष चैधरी, कांतीलाल कोचर, प्रदीप बरडिया, मयंक कांकरीया, दिलीप जैन, अमित गुगलीया आदि कई समाजजन उपस्थित थे। श्रीसंघ मीडिया प्रभारी ब्रजेश बोहरा एवं विपिन वागरेचा ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना काल की समाप्ति के पश्चात् गुरूदेव की स्मृति में विशाल जिनेन्द्र भक्ति महोत्सव का आयोजन किया जायेगा।
Ετικέτες

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget