डॉ. प्रभु चैधरी राष्ट्रीय महासचिव ने बताया कि संगोष्ठी क्रमांक 99 जो कोरोना समयावधि में हो रहा है। संगोष्ठी को सफल बनाने की अपील रूलीसिंह, गरिमा गर्ग, रोहिणी डावरे, सुनीता चैहान, लता जोशी, हरेराम वाजपेयी, सुंदरलाल जोशी ‘सूरज‘, डॉ. शहाबुद्दीन शेख, प्रभा बैरागी, उषा शर्मा, डॉ. जी.डी. अग्रवाल, डॉ. वीरेन्द्र मिश्रा, अनिल ओझा आदि ने की है।
नागदा - अंतरराष्ट्रीय पर्यावरण दिवस पर संगोष्ठी होगी
डॉ. प्रभु चैधरी राष्ट्रीय महासचिव ने बताया कि संगोष्ठी क्रमांक 99 जो कोरोना समयावधि में हो रहा है। संगोष्ठी को सफल बनाने की अपील रूलीसिंह, गरिमा गर्ग, रोहिणी डावरे, सुनीता चैहान, लता जोशी, हरेराम वाजपेयी, सुंदरलाल जोशी ‘सूरज‘, डॉ. शहाबुद्दीन शेख, प्रभा बैरागी, उषा शर्मा, डॉ. जी.डी. अग्रवाल, डॉ. वीरेन्द्र मिश्रा, अनिल ओझा आदि ने की है।
Post a Comment