नागदा - विधायक गुर्जर ने खाचरौद सिविल हाॅस्पीटल में 5 वेन्टीलेटर आई.सी.यू. बेड, 25 जनरल वार्ड बेड का किया लोकार्पण



Nagda(mpnews24)।  आने वाली कोरोना की तीसरी लहर से क्षैत्र के नागरिकों का जीवन बचाना हमारी पहली प्राथमिकता है इसलिए स्वास्थ्य सुरक्षा प्रणाली को मजबुत करने हेतू खाचरौद सिविल हाॅस्पीटल में 15 लाख रूपये की लागत से 5 वेन्टीलेटर आई.सी.यू. बेड, 25 जनरल वार्ड बेड, आई.वी. सेट पांच बेड कम चेयर, दो फुड ट्राली, क्रेश कार्ड, मरीज स्ट्रेजर, आॅक्सीजन लाईन, एसी, डिजिटल एक्स-रे के लोकार्पण कार्यक्रम में यह बात विधायक दिलीपसिंह गुर्जर ने कहीं।

श्री गुर्जर ने कहा कि मेरी सदैव यह भावना रहती है कि क्षैत्र के हर नागरिक को बिना किसी परेशानी के सिविल हाॅस्पीटल में बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिले। गंभीर बीमारी से त्रस्त मरीज व परिवार को उपचार के लिए इन्दौर, उज्जैन, रतलाम, गुजरात नहीं भटकना पडे। मेरा यही प्रयास है कि गर्भवती महिलाओं की विशेष देखभाल, प्रसुति कार्य, दवाई गोलियां, उत्तम स्वास्थ्य सुविधा को ध्यान में रखते हुए ही चांपाखेडा व मडावदा रूवास्थ्य केन्द्र पर भी 10-10 बेड व आईवी स्टेण्ड प्रदान किए है। साथ ही खाचरौद सिविल हाॅस्पीटल में सोनोग्राफी मशीन उपलब्ध कराई जा रही है 70 बेड प्रदान किए गए है उन्हें आॅक्सीजन बेड के रूप में परिवर्तित किया जाएगा और 400 आॅक्सीजन सिलेण्डर लो मीटर सहित क्षैत्र के नागरिकों हेतू आंगनवाडी कार्यकर्ताओं के माध्यम से उपलब्ध कराए जाएगें।


श्राजनीति से उपर उठकर सबको मिलकर करना होगा इस संकट का सामना
श्री गुर्जर ने कहा कि कोरोना महामारी ने प्रदेश व देश को काफी हानि पहुंचाई है लाखो निर्दोष नागरिकों को काल के गाल में समा दिया है वर्तमान समय संकट का है राजनीति से उपर उठकर सबको मिलकर इस संक्रमण का सामना कर आमजनता को उत्तम स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने का बेहतर प्रयास करना चाहिए।

वेंटिलेटर युक्त एम्बुलेंस शीघ्र मिलेगी
श्री गुर्जर ने यह भी बताया कि 35 लाख की लागत से मल्टी स्ट्रैचर, वेन्टीलेटर युक्त एम्बुलेंस खाचरौद-नागदा चिकित्सालय को शीघ्र उपलब्ध होगी ताकि गंभीर बीमार जैसे कोरोना, हार्ट अटैक, किडनी, केंसर आदि कई गंभीर बिमारियों से पीडित मरीज को इन्दौर, उज्जैन, रतलाम, गुजरात आदि स्थानों पर आसानी से उपचार हेतू पहुंचाया जा सके। वहीं इस कोरोना संक्रमण में मरीजों के लिए 5 आॅक्सीजन कंसनस्टेटर भी विधायक निधि से प्रदान किए है।

यह थे उपस्थित
कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष गोविन्द भरावा ने की। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में संतोष बरखेडावाला, विजारत अली हाशमी, फरीद खान पठान आदि मौजुद थे।

इस अवसर पर एसडीएम पुरूषोत्तम कुमार, तहसीलदार मधु नायक, ब्लाॅक मेडिकल आॅफिसर कमल सोलंकी, डाॅ. संजय पटेल, डाॅ. राहुल, डाॅ. प्रदीप सहित अन्य स्टाॅफगण, शहर कांग्रेस अध्यक्ष शेरू मंसुरी, हिरालाल धाकड, नारायण मण्डावलिया, संजय नन्देडा, लईक रहमानी, सुरेन्द्रसिंह गुर्जर, निहाल एहमद जाफरी, धारासिंह सुरेल, रमेश चैधरी, रिजवान बाबा, सलाम खान, सुभाष बाबा, मांगुसिंह गुर्जर, नमित वनवट, मनोज मेहता, नागेश्वर पाटीदार, अनिल भरावा, सनन नांदेचा, सर्वेश कपूर, भेरूपुरी गोस्वामी, हिरालाल पाटीदार, आकाश कपूर, निज सचिव स्वरूपनारायण चतुर्वेदी, भानुसिंह आदि उपस्थित थे।
Ετικέτες

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget