नागदा- शेखावतजी जनता के यदि इतने ही हितैषी है तो नागदा को जिला बनाने के गजट नोटिफिकेशन की कार्यवाही प्रारंभ करवाएं - विधायक गुर्जर



 Nagda(mpnews24)।  विभिन्न विभागों के शासकीय अधिकारियों से क्षेत्र में चल रहे विकास कार्य, स्वीकृत कार्यों की जानकारी लेकर पूर्व विधायक शेखावत तत्काल प्रेस नोट जारी कर अपनी उपलब्धियों का ढिंढोरा पीटकर जनता को लगातार भ्रमित करने का प्रयास कर रहे है।

विधायक गुर्जर ने किया पलटवार
विधायक दिलीपसिंह गुर्जर द्वारा पलटवार करते हुए कहा कि अगर क्षेत्र की जनता और विकास की इतनी ही चिन्ता है तो नागदा को जिला बनाये जाने का गजट नोटिफिकेशन करवाने का प्रयास आप और भारतीय जनता पार्टी के नेता क्यों नही कर रहे है? मेरा अनुरोध है कि शेखावत जी अपने पुराने, पूर्व समय में न रहते हुए वर्तमान समय में आ जाओं, आखें खोलो हकीकत को जानों, जनता ने आपके आगे पूर्व विधायक लगा दिया है।

क्या पुनः टेण्डर करवा कर प्रारंभ करवाऐ कार्य
श्री शेखावत ने मुझ पर निष्क्रियता का झुठा आरोप लगाते हुए 13 सडकों के निर्माण कार्य पुनः प्रारंभ करने की बात कहीं है क्या वो जनता को बताएगें कि इन सडकों के टेण्डर ठेकेदार द्वारा कार्य नहीं करने पर निरस्त हो गए थे? आपने पुनः टेण्डर कराकर कार्य प्रारंभ कराया? या फिर कोरोना लाॅकडाउन और ठेकेदार को शासन द्वारा उनके कार्य का अत्याधिक भुगतान लंबित होने के कारण कार्य बंद किया था शासन द्वारा बजट में राशि स्वीकृत करने व कोरोना लाॅकडाउन खत्म होने पर पुनः कार्य प्रारंभ हुआ है?

सडकों लिए शासन और ठेकेदार का एग्रीमेन्ट होता है निर्धारित समयावधि में काम पूरा नहीं करने पर पेनल्टी लगाने, ब्लैक लिस्टेड करने और अमानत राशि जप्त करने का नियम है। और नियमानुसार अधिकारी ठेकेदार पर नियंत्रण कर समयावधि में कार्य कराते है।

विधानसभा में उठाया था मामला
श्री गुर्जर ने कहा कि पूर्व विधायक द्वारा मुझ पर निष्क्रियता के आरोप लगाए गए है मैं उनको अवगत करा देना चाहता हुं कि मेरे द्वारा लगातार विधानसभा में प्रश्न क्रं. 2258 दिनांक 2 मार्च 2021, 189 दिनांक 23 फरवरी 2021, 188 दिनंक 23 फरवरी 2021, 815 दिनांक 30 दिसम्बर 2020, 21 दिनांक 23 सितम्बर 2020, 1636 दिनांक 20 मार्च 2020, 354 दिनांक 20 दिसम्बर 2019, 3957 दिनांक 25 जुलाई 2019, 3990 दिनांक 09 मार्च 2021 आदि प्रश्नों के माध्यम से शासन का ध्यान आकर्षित किया है जिसमें मंत्री गोपाल भार्गव ने प्रश्न के उत्तर में कार्य प्रारंभ न होने के कारण मार्ग के अलाईमेन्ट में अतिक्रमण एवं कोरोना संक्रमण कल में कार्य बंद होने के कारण कार्य पूर्ण करने में विलम्ब होना बताया है तथा अधिकारियों से चर्चा कर सडक निर्माण कार्य समय पर पूर्ण न करने पर  पेनल्टी लगाने की बात मेरे द्वारा की गई है जिसके दबाव के फलस्वरूप कार्य प्रारंभ हुए है। 
 
तो शेखावत इन सडकों का कार्य क्यों नहीं प्रारंभ करवाऐ पाऐ ?
श्री गुर्जर ने कहा कि शेखावत जी आप सच्चे, ईमानदार है तो मडावदा-चिरोला रोड के टेण्डर कब जारी हुए? कार्य आदेश कब जारी हुए? उनकी जानकारी जनता व मिडिया को देने का कष्ट करें तथा एम.पी.आ.डी.सी. द्वारा वर्ष 2018-19 में ए.डी.बी. 6ध्7 योजनान्तर्गत 124 किमी की 217 करोड की 04ध्05ध्2018 को प्रशासकीय स्वीकृति प्राप्त बडावदा-कलसी, नागदा से निम्बोदाखुर्द, संदला, सलवा-कल्याणपुर, खरसौदखुर्द, फतेहपुर, गुणवद दोतरू मार्ग का निर्माण कार्य अपने कार्यकाल में प्रारंभ क्यों नहीं करवाया?

खुद ही कह रहे कि कोरोना के चलते कार्य बंद हुआ था
श्री गुर्जर ने कहा है कि आपके द्वारा जारी प्रेस नोट को आप खुद पढ ले आपने लिखा है कि मार्च 2020 में पुनः भाजपा की सरकार बनते ही मेरे द्वारा भोपाल प्रवास पर मुख्यमंत्रीजी को उपरोक्त बंद पडी एवं अप्रारंभ हुई सडकों के बारे में अवगत कराया गया था। किन्तु पुनः 22 मार्च 2020 से सम्पूर्ण लाॅकडाउन लगने से एवं फिर बारीश का मौसम आ जाने से इन सडकों का कार्य प्रारंभ नहीं हो पाया था परंतु इस वर्ष अब कोरोना महामारी के बाद धीरे-धीरे स्थिति सामान्य होते ही मेरे द्वारा प्रयास कर कार्य प्रारंभ कराए गए है। आप खुद स्वीकार कर रहे हो कि सडकों के निर्माण कार्य क्यों बंद था अब क्यों प्रारंभ हुआ है ?

आपदा में अवसर ढूंढ रहे हैं
गुर्जर ने कहा कि विधानसभा में मेरे द्वारा उठाये गए प्रश्नों के बाद कार्य प्रारंभ करने का दबाव अधिकारियों पर पूर्व से ही था जिसकी जानकारी अधिकारियों से लेकर कोरोना अनलाॅक के बाद प्रारंभ हुए कार्यों को अपनी उपलब्धी बताकर आपने आपदा में अवसर ढुढने में कोई कसर नहीं छोडी।
Ετικέτες

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget