नागदा - 50 लाख की लागत से निर्मित ऑक्सीजन प्लांट का आज वर्चुअल लोकार्पण करेंगे मुख्यमंत्री



Nagda(mpnews24)।  पूर्व केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री तथा कर्नाटक राज्य के नवनियुक्त महामहिम रज्यपाल डॉ. थावरचन्द गेहलोत के प्रयासों एवं अनुशंसा पर 50 लाख रूपये की एलिम्को कम्पनी की सामाजिक उत्तरदायित्व निधि से इंगोरिया रोड स्थित कर्मचारी राज्य बीमा अस्पताल में निर्मित ऑक्सीजन प्लांट का आज रविवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान उज्जैन से वर्चुअल लोकार्पण करेंगे। कार्यक्रम में बतौर अतिथि क्षेत्र के विधायक दिलीपसिंह गुर्जर एवं अन्य उपस्थित रहेंगे।

उनकी उपस्थिति में होगा लोकार्पण
ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉ. कमल सोलंकी ने बताया कि महामहिम राज्यपाल महोदय (कर्नाटक) डॉ.थावरचंद गेहलोत (पूर्व केंद्रीय मंत्री सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता) द्वारा एलिम्को कम्पनी के सीएसआर फंड से बीमा कोविड अस्पताल को प्रदत 50 लाख रुपये की लागत के आक्सीजन प्लांट (पीएसयू) का वर्चुअल लोकापर्ण रविवार 11 जुलाई को प्रातः 11 बजे मुख्यमंत्री शिवराजसिंहजी चौहान करेंगे। इस अवसर पर विधायक दिलिपसिंह गुर्जर, म.प्र. कर्मकार बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष सुल्तानसिंह शेखावत, पूर्व विधायकद्वय दिलीप शेखावत, लालसिंह राणावत, डॉ. तेजबहादुरसिंह चौहान, सीएम अतुल, धर्मेश जायसवाल, राकेश यादव, प्रकाश जैन, बबीता रघुवंशी, राजेश धाकड़, अशोक मालवीय, सज्जनसिंह शेखावत, आदि के आतिथ्य में संपन्न होगा।

कोरोना की तिसरी लहर से लडने की हो रही तैयारी
ऑक्सीजन प्लांट नहीं होने से सिलेंडर के माध्यम से ही मरीजों को ऑक्सीजन उपलब्ध कराई गई थी। सेंट्रल लाइन भी डाली लेकिन ऑक्सीजन इसमें भी सिलेंडर के माध्यम से दी जा रही थी। इससे ब्लैक फंगस की संभावना बनी हुई थी। अब ऑक्सीजन प्लांट लग चुका है। इससे 250 लीटर प्रति मिनट ऑक्सीजन मिलेगी। जिससे एकसाथ 60 मरीजों को ऑक्सीजन उपलब्ध कराई जा सकेगी। खास बात कि इससे ब्लैक फंगस का खतरा कम रहेगा। शनिवार को टेस्टिंग के बाद रविवार को प्लांट का लोकार्पण होगा।

बॉक्स
आईसीयू भी लगभग तैयार, उपकरणों को लगाना ही शेष

कोविड सेंटर में तीसरी लहर को लेकर आईसीयू और बच्चांे के आईसीयू का भी निर्माण कार्य चल रहा है। लगभग दोनों ही तैयार हो चुके हैं लेकिन अभी उपकरणांे को लगाना बाकी है। जिसे भी जल्द पूरा करने की बात कही जा रही है। ऐसे में आईसीयू तैयार हो जाता है तो गंभीर मरीजांे का इलाज भी शहर में ही होने लगेगा। आईसीयू हेतु विधायक गुर्जर ने 40 लाख की निधि प्रदान की है।
Ετικέτες

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget