इस अवसर पर भाजपा के समस्त पदाधिकारी एवं अनंतश्री परिवार से अध्य्क्ष प्रवीण पाल, संदीप प्रभात शर्मा, विजय पेड़वा, बजरंग चौहान, कन्हैयालाल पहाड़िया, चंपालाल शेर, पंडित भुवनेश्वर शर्मा, मनीष वड़िया, महेंद्र शेखावत, लोकेश गौर, भेरूलाल बड़ोदिया, रमेश बाघवंशी, अभिषेक सिंदल धीरज बौरासी आदि उपस्थित थे।
समिति सदस्य बजरंगसिंह चौहान ने बताया कि अनंतश्री परिवार द्वारा मध्यप्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना अंकुर के तहत 3 पौधे लगाए गए, समिति द्वारा अपने प्रणानुसार कुल 9 पौधे लगाए गए। नगर या आसपास अगर किसी भी जन या समाज को पौधे लगाने है तो समिति से संपर्क कर सकता। समिति द्वारा उन्हें निःशुल्क पौधों प्रदान किये जायेंगे।
Post a Comment