नागदा - लोकल ट्रेनों को प्रारंभ करने की कवायद प्रारंभ, 9 अगस्त से होंगे फेरे प्रारंभ



Nagda(mpnews24)।  यात्रियों की सुविधा एवं मांग को पुरा करते हुए रतलाम मंडल के विभिन्न स्टेशनों से चलने वाली 16 स्पेशल पैसेंजर गाडियों का परिचालन प्रारंभ किया जा रहा है। इनमें से ज्यादातर यात्री गाडियों कोरोना महामारी के पूर्व में संचालित हो रही थी जिन्हें पुनः प्रारंभ किया जा रहा है।

रतलाम मण्डल के जनसंपर्क अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया है कि 09518 उज्जैन-नागदा को 1 अगस्त से प्रारंभ किया जा रहा है वहीं 09517 नागदा उज्जैन को 11 अगस्त से। इसी प्रकार 09545 रतलाम नागदा तथा 09546 नागदा-रतलाम 10 अगस्त से प्रारंभ होगी। 09341 नागदा-बीना 10 अगस्त एवं 09342 बीना-नागदा 11 अगस्त से प्रारंभ की जा रही है। 09553 नागदा-उज्जैन तथा 09554 उज्जैन-नागदा को भी 9 अगस्त से प्रारंभ किया जाऐगा। इस प्रकार गुना, नागदा-उज्जैन बण्डा तथा सुबह की उज्जैन-रतलाम टेªन भी अगस्त माह में प्रारंभ की जा रही है। उक्त सभी यात्री गाडियों को अनारक्षित रूप से चलाया जावेगा जिसके तहत सभी यात्री गाडियों के टिकिट सीधे काउन्टर से लिए जा सकेंगे।

लगातार की जा रही थी मांग
गौरतलब है कि अनारक्षित यात्री गाडियों को प्रारंभ करने की मांग लगातार क्षेत्र के नागरिकों द्वारा कीा जा रही थी। इसी को दृष्टिगत रखते हुए क्षेत्र के विधायक दिलीपसिंह गुर्जर ने भी डीआरएम को पत्र लिखकर यात्री गाडियों को प्रारंभ करने की मांग की थी। साथ ही नवकार ग्रुप एवं जैन पत्रकार संघ भी लगातार इस संदर्भ में मांग उठा रहे थे।
Ετικέτες

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget