नागदा - जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा के प्रवेश पत्र जारी



Nagda(mpnews24)।  जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 6टी की चयन परीक्षा 11 अगस्त को आयोजित की जाएगी। चयन परीक्षा के प्रवेश-पत्र उज्जैन जिले विकासखण्ड खाचरौद, बडनगर एवं महिदपुर कार्यालय खण्ड चिकित्सा अधिकारी के माध्यम से जनशिक्षक की सहायता से संबंधित अभ्यर्थी के विद्यालय को प्रेशित किये जाऐगे। अभ्यर्थी अपने प्रवेश-पत्र कार्यालय दिवस में प्रातः 11 से 1 बजे के मध्य जवाहर नवोदय विद्यालय बुरानाबाद में उपस्थित होकर प्राप्त कर सकते हैं। कोविड-19 के कारण प्रवेश-पत्र पर अंकित नियमों का पालन प्रत्येक अभ्यर्थी को करना अनिवार्य है। किसी भी सहायता के लिए प्राचार्य केबी गुप्ता 9424439886, परीक्षा प्रभारी 9425485780, कार्यालय 9425641876 पर संपर्क कर सकते हैं।

कक्षा 12वीं के परीणाम घोषित
प्राचार्य डॉ. गुप्ता ने बताया कि सीबीएसई के द्वारा कक्षा 12वीं का परिणाम घोशित किया गया है जिसमें जवाहर नवोदय विद्यालय बुरानाबाद के समस्त 86 विद्यार्थी परीक्षा में उत्तीर्ण हुए हैं। विज्ञान संकाय में कुल 42 एवं कला संकाय में कुल 44 विद्यार्थी परीक्षा में उत्तीर्ण हुए। विद्यालय की छात्रा कु. साक्षी शर्मा ने 483 अंकों (96.6 प्रतिशत के साथ विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। विद्यालय के समस्त विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं। वहीं 84 विद्यार्थी 75 प्रतिशत से अधिक अंक लेकर उत्तीर्ण हुए हैं। 21 विद्यार्थी 90 प्रतिशत से अधिक अंक लेकर उत्तीर्ण हुए हैं। प्राचार्य ने सभी विद्यार्थीयों के उज्जवल भविश्य की कामना की है।
Ετικέτες

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget