जिले का प्रस्ताव केबिनेट की मिटिंग में हुआ है पास
यह बात नगर पालिका द्वारा वार्ड क्रं. 22 प्रकाश नगर में 44.24 लाख रूपये की लागत से यू शेप नाली निर्माण कार्य के मुख्य अतिथि के रूप में विधायक दिलीपसिंह गुर्जर ने कही। श्री गुर्जर ने कहा कि विधानसभा चुनाव में क्षैत्र की जनता से नागदा को जिला बनाने का वादा किया था कमलनाथ सरकार द्वारा मंत्री परिषद् में सर्वसमत्ति से नागदा जिला बनाने का प्रस्ताव पास किया था। पंरतु सरकार गिरने तथा भाजपा सरकार बनने के कारण जिला बनाने की अंतिम प्रक्रिया गजट नोटिफिकेशन का कार्य लम्बित हो गया है। शासन का ध्यान आकर्षित करने हेतू उक्त लम्बित मुद्दे को विधानसभा में उठाया जाएगा।
श्री गुर्जर ने कहा कि सडक, नाली निर्माण तथा अन्य कार्य हो रहे है परंतु नगर के विकास हेतू नागदा में मास्टर प्लान शीघ्र लागू होने जा रहा है जिससे नागदा नगर का विकास सुव्यवस्थित रूप से होगा।
वर्ष 1994-95 में पेयजल योजना स्वीकृत करवाई
श्री गुर्जर ने कहा कि नागदा नगर की पेयजल समस्या को देखते हुए 1994-95 में 4 करोड 58 लाख रूपये की पेयजल योजना स्वीकृत कराई थी बिरलाग्राम क्षैत्र में निर्माण कार्य हो इस हेतू प्रधानमंत्री गरीबी उपसमन योजना के अन्तर्गत राशि स्वीकृत करके निर्माण कार्य किए थे। ऐसी बहुत सारी उपलब्धियां है।
श्री गुर्जर ने कहा है कि जनता ने हमें प्रतिनिधि चुना है। नगर पालिका अध्यक्ष नगर पालिका संबंधी, विधायक, सांसद, मंत्री अपने कार्य क्षैत्र में काम करते है जनता का हम काम करते है जनता पर एहसान नहीं करते है।
Post a Comment