Nagda(mpnews24) - इसी प्रकार आदित्य बिरला हायर सेकेण्डरी स्कूल की छात्रा तान्या मकवाना पिता अनिल मकवाना ने म.प्र. शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित नतीजों में उच्च अंक अर्जीत किए है। छात्रा तान्या ने विज्ञान संकाय में 96.8 प्रतिषत अंक अर्जीत विद्यालय में अव्वल स्थान प्राप्त किया है। तान्या की इस उपलब्धि पर माता-पिता एवं परिवार सहित विद्यालय परिवार द्वारा उन्हें बधाई दी गई है।
Post a Comment