Nagda(mpnews24)। सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) के कक्षा 12वीं के नतीजे शुक्रवार को घोषित हो गए। नगर के आदित्य बिरला पब्लिक स्कूल (एबीपीएस) और आदित्य बिरला सीनियर सेकंडरी स्कूल (एबीएसएसएस) के सभी विद्यार्थी पास हुए। एबीपीएस की कॉमर्स संकाय की छात्रा सिया शर्मा 97.8 अंक लेकर नगर की टॉपर बनी।
नगर में 90 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले विद्यार्थियों में कॉमर्स संकाय के विद्यार्थियों की संख्या सबसे ज्यादा रही। सीबीएसई ने पिछली परीक्षाओं के आधार पर रिजल्ट जारी किया है। साथ ही यह सुविधा भी दी है कि जो विद्यार्थी रिजल्ट से संतुष्ट नहीं हैं, वह दोबारा परीक्षा दे सकते हैं।
आदित्य बिरला पब्लिक स्कूल के 12 विद्यार्थियों को मिले 95 प्रतिशत से अधिक अंक
आदित्य बिरला पब्लिक स्कूल में अध्ययनरत 80 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में पास हुए। प्रिंसिपल सुनीलकुमार ने बताया 12 विद्यार्थियों को 95 प्रतिशत से अधिक और 22 विद्यार्थियों को 90 प्रतिशत से अधिक अंक मिले। वहीं 66 विद्यार्थियों को 75 प्रतिशत से अधिक अंक मिले। सिया शर्मा 97.8 प्रतिशत के साथ प्रथम, कॉमर्स संकाय के सार्थक माहेश्वरी और विज्ञान संकाय की रितिका शर्मा 97-97 प्रतिशत अंकों के साथ संयुक्त रूप से टॉप-थ्री में शामिल हुए।
एबीएसएसएस में सभी 41 विद्यार्थी पास हुए। प्रिंसिपल योगेश पालीवाल ने बताया 29 विद्यार्थियों को विशेष योग्यता मिली और 12 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में पास हुए। कॉमर्स की छात्रा श्रीम शुक्ला ने 95 प्रतिशत अंकों के साथ स्कूल में टॉप किया। कॉमर्स की ही याशिका मंत्री 94.47 प्रतिशत अंकों के साथ स्कूल में दूसरे और विज्ञान संकाय के रौनक सोनी 94.2 प्रतिशत अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहे।
Post a Comment