इसके उपरान्त गोपाल गौशाला परिसर में सभी तपस्वियों को तपस्या के पारणे में उपयोग में आने वाले काँसे के बर्तन एवं वेशभुषा का वितरण लाभार्थी परिवार श्रृंगारदेवी मन्नालाल अनिलकुमार अमिशकुमार नागदा परिवार द्वारा वितरण कर तप की अनुमोदना की गई। सर्वप्रथम पारणे का लाभ मनोहरलाल सुरेशकुमार राजकुमार भारतीय परिवार द्वारा लिया गया। भारतीय परिवार एवं नागदा परिवार द्वारा गुदेव की गहुँली कर अगवानी की गई। साथ ही संध्या के पारणे का लाभ शर्मिलाबहन निलेशकुमार कोठारी परिवार द्वारा लिया गया। श्रीसंघ एवं समिति की ओर से सभी लाभार्थियों का बहुमान किया गया। उपरोक्त समस्त कार्यक्रमो में श्रीसंघ एवं चातुर्मास समिति के सभी सम्मानित सदस्यो की उपस्थिति रही।
नागदा - चौत्य परिपाटी के साथ जिन मंदिर दर्शन एवं तपस्वियों को किट वितरण के साथ प्रथम बियासने का आयोजन
इसके उपरान्त गोपाल गौशाला परिसर में सभी तपस्वियों को तपस्या के पारणे में उपयोग में आने वाले काँसे के बर्तन एवं वेशभुषा का वितरण लाभार्थी परिवार श्रृंगारदेवी मन्नालाल अनिलकुमार अमिशकुमार नागदा परिवार द्वारा वितरण कर तप की अनुमोदना की गई। सर्वप्रथम पारणे का लाभ मनोहरलाल सुरेशकुमार राजकुमार भारतीय परिवार द्वारा लिया गया। भारतीय परिवार एवं नागदा परिवार द्वारा गुदेव की गहुँली कर अगवानी की गई। साथ ही संध्या के पारणे का लाभ शर्मिलाबहन निलेशकुमार कोठारी परिवार द्वारा लिया गया। श्रीसंघ एवं समिति की ओर से सभी लाभार्थियों का बहुमान किया गया। उपरोक्त समस्त कार्यक्रमो में श्रीसंघ एवं चातुर्मास समिति के सभी सम्मानित सदस्यो की उपस्थिति रही।
Post a Comment