नागदा - चौत्य परिपाटी के साथ जिन मंदिर दर्शन एवं तपस्वियों को किट वितरण के साथ प्रथम बियासने का आयोजन



Nagda(mpnews24)।  प्रथम उपवास के बाद सिद्धि तप के आराधको का विशाल चल समारोह मुनिवर चन्द्रयशविजयजी एवं जिनभद्रविजयजी की निश्रा मे पोषधशाला भवन से प्रारंभ होकर चन्द्रप्रभु मंदिर पर दर्शन करते हुए गोशाला भवन पहुंचकर धर्मसभा मे परिवर्तित हुआ। धर्मसभा को सम्बोधित करते हुए मुनिवर ने बतलाया कि त्रिस्तुतिक श्रीसंघ के दोनों दिवगन्त मान आचार्य हेमेन्द्रविजयजी एवं ऋषभविजयजी को समर्पित है।

इसके उपरान्त गोपाल गौशाला परिसर में सभी तपस्वियों को तपस्या के पारणे में उपयोग में आने वाले काँसे के बर्तन एवं वेशभुषा का वितरण लाभार्थी परिवार श्रृंगारदेवी मन्नालाल अनिलकुमार अमिशकुमार नागदा परिवार द्वारा वितरण कर तप की अनुमोदना की गई। सर्वप्रथम पारणे का लाभ मनोहरलाल सुरेशकुमार राजकुमार भारतीय परिवार द्वारा लिया गया। भारतीय परिवार एवं नागदा परिवार द्वारा गुदेव की गहुँली कर अगवानी की गई। साथ ही संध्या के पारणे का लाभ शर्मिलाबहन निलेशकुमार कोठारी परिवार द्वारा लिया गया। श्रीसंघ एवं समिति की ओर से सभी लाभार्थियों का बहुमान किया गया। उपरोक्त समस्त कार्यक्रमो में श्रीसंघ एवं चातुर्मास समिति के सभी सम्मानित सदस्यो की उपस्थिति रही।
Ετικέτες

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget