नागदा - अभाविप की बैठक में विभिन्न आयोजनो पर हुआ विचार विमर्श
Nagda(mpnews24)। शनिवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में परिषद के कार्यकर्ता राष्ट्रवाद के विचार को लेकर अनुशासित रहकर कार्य कर रहे है। आगामी कार्ययोजना के तहत 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर स्वतंत्रता महोत्सव कार्यक्रम, सदस्यता अभियान, कार्य विस्तार व अन्य विषयो पर चर्चा की गई। बैठक में जिला प्रमुख सुनील व्यास, विभाग संगठन मंत्री रोहित दुबे, जिला सयोजक युवराज पंड्या, नगर अध्यक्ष सूरज मकवाना नगर मंत्री जुबेर कुरैशी, तरुण रघुवंशी, अभिषेक पहाड़िया,चेतन चौहान,आदिश जैन,हनुमान माली आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Post a Comment