जैन पत्रकार संघ के संस्थापक अध्यक्ष राजेश सकलेचा ने बतलाया कि शुक्रवार को रतलाम रेल्वे कार्यालय पहुंचकर डीआरएम विनीत गुप्ता से चर्चा कर रेल्वे स्टेशन परिसर में जैन सोश्यल ग्रुप के बैनर तले स्थायी रूप से सर्वसुविधायुक्त आरओपानी की प्याऊ लगाने हेतु पत्र दिया। इस कार्य में रेल्वे की ओर से विद्युत एवं जलप्रदाय की व्यवस्था करने की मांग रखी है।
उल्लेखनीय है कि डीआरएम श्री गुप्ता को मुंबई में विगत दिनो अच्छे कार्य किये जाने पर रेल मंत्रालय द्वारा सम्मानित किया गया था। इस उपलब्धि पर जेएसजी के राजेश धाकड़, शरद जैन, मनीष चपलोत व श्री सकलेचा द्वारा पुष्पगुच्छ प्रदान कर बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की।
रेलवे द्वारा अनारक्षित ट्रेनो के संचालन की अनुमति प्रदान करने पर जैन पत्रकार संघ द्वारा आभार माना है। संघ द्वारा डीआरएम को पत्र सौपकर उक्त ट्रेनो के संचालन की बात रखी थी। चर्चा में भावनगर-आसनसोल पार्श्वनाथ ट्रेन के नागदा में पुनः स्टापेज करने का अनुरोध किया गया। उक्त ट्रेन का स्टापेज कोरोना से पूर्व नागदा में था।
Post a Comment