शिविर महाविद्यालय में प्रातः 10.30 बजे प्रारंभ हुआ जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। शिविर की व्यवस्था शासकीय महाविद्यालय के एनएसएस के विद्यार्थी और शेषशायी महाविद्यालय रोटरी क्लब के विद्यार्थियों द्वारा संभाली गई। शिविर की खास बात यह रही कि 305 विद्यार्थियों को टीका लगाया गया और वैक्सीनेशन बगैर टोकन के लाइन बनवा कर किया गया तथा कोई विवाद तक नहीं हुआ। सिविल को सफल बनाने का श्रेय पूर्व जनभागीदारी अध्यक्ष नरेंद्र गुर्जर ने अनूविभागिय अधिकारी एवं वेक्सीनेशन में आए कर्मचारियों और दोनों महाविद्यालय के विद्यार्थियों को दिया जिन्होंने व्यवस्था को संभाला अहम भूमिका जीतेन्द्र भगेला, मुक्तेश सेन, अमन रघुवंशी, दीपक परमार की रही।
नागदा - विद्यार्थीयों के लिए लगाया वैक्सीनेशन शिविर
शिविर महाविद्यालय में प्रातः 10.30 बजे प्रारंभ हुआ जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। शिविर की व्यवस्था शासकीय महाविद्यालय के एनएसएस के विद्यार्थी और शेषशायी महाविद्यालय रोटरी क्लब के विद्यार्थियों द्वारा संभाली गई। शिविर की खास बात यह रही कि 305 विद्यार्थियों को टीका लगाया गया और वैक्सीनेशन बगैर टोकन के लाइन बनवा कर किया गया तथा कोई विवाद तक नहीं हुआ। सिविल को सफल बनाने का श्रेय पूर्व जनभागीदारी अध्यक्ष नरेंद्र गुर्जर ने अनूविभागिय अधिकारी एवं वेक्सीनेशन में आए कर्मचारियों और दोनों महाविद्यालय के विद्यार्थियों को दिया जिन्होंने व्यवस्था को संभाला अहम भूमिका जीतेन्द्र भगेला, मुक्तेश सेन, अमन रघुवंशी, दीपक परमार की रही।
Post a Comment