नागदा - धर्मे के ठेकेदार मुक्तेश्वर महादेव मंदिर की सुध नहीं लेंगे तो जन सहयोग से कांग्रेस सड़क दुरस्त कराएगी - स्वामी



Nagda(mpnews24)।  सावन मास में भगवान महादेव के दर्शन निमित्त मुक्तेश्वर महादेव मंदिर पधार रहे श्रद्धालुओं को नगर पालिका व भाजपा शासन-प्रशासन की अव्यवस्थाओं के कारण कीचड़, गंदगी से होकर भगवान के दर्शन करने को विवश होना पड़ रहा है। नवनिर्मित डोम के नीचे बनाए गए सीसी प्रांगण में बारिश के पानी का निकास नहीं होने व प्रांगण की ढाल सही नहीं होने के कारण मंदिर के समीप बारिश का पानी मिट्टी के सहित इकट्ठा है जिसके कारण श्रद्धालु कीचड़ से सने पांव के साथ मंदिर में जाने को मजबूर है।

उक्त आरोप जिला कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष सुबोध स्वामी ने लगाते हुए बताया कि प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले महाशिवरात्रि मेले में नगर पालिका द्वारा मुक्तेश्वर महादेव मंदिर की सड़कों की घटिया सामग्री का इस्तेमाल कर मरम्मत की जाती है तथा अपने कर्तव्यों की इतिश्री कर ली जाती है। जिसके कारण कुछ ही समय में सड़क पुनः गड्डों में तब्दील हो जाती है।

श्रृद्धालुओं की परेशानी क्यों नजर नहीं आती सत्ताधारी नेताओं को
स्वामी ने कहा कि धर्म के नाम पर राजनीति करने वाली भारतीय जनता पार्टी के नेताओं को मुक्तेश्वर महादेव मंदिर की अव्यवस्था क्यों नहीं दिखती है समझ से परे ? जबकि भाजपा नेताओं के परिजन व भाजपा नेता सहित क्षेत्र के हजारों नागरिक मुक्तेश्वर महादेव मंदिर के दर्शन के लिए श्रावण मास में प्रतिदिन यहां आते हैं। नवनिर्मित डोम के नीचे जमा हो रहे बारिश का पानी नगर पालिका व भाजपा नेताओं द्वारा डोम व प्रांगण निर्माण में किए गए भ्रष्टाचार का स्पष्ट सबूत है। स्वामी ने कहा कि हिंदुत्व की दुहाई देने वाले धर्म के ठेकेदारों को मंदिर के सामने जमा हो रहे कीचड़ युक्त पानी और सीमेंट कांक्रीट प्रांगण में इकट्ठे हो रहे बारिश का पानी से निकलकर दर्शन करने जाते श्रद्धालुओं की परेशानियां क्यों नहीं नजर आती ?


नपा के संज्ञान में अव्यवस्थाऐं
स्वामी ने कहा कि मुक्तेश्वर महादेव मंदिर से चामुंडा माता मंदिर की ओर जाने वाली सड़क गड्डे में तब्दील हो गई है मिट्टी के कटाव से हुए बड़े गड्डे में कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना घटित हो सकती है नगर पालिका अधिकारियों के संज्ञान में जानलेवा गड्डा होने के बावजूद भी इसे दुरुस्त नहीं किया जा रहा है।

स्वामी ने भाजपा नेताओं एवं शासन-प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि मुक्तेश्वर महादेव मंदिर पर हो रही अव्यवस्थाओं और कीचड़ की परेशानियों से नागरिकों को निजात नहीं दिलाएंगे तो जनहित में जन सहयोग से कीचड़ और गड्डों को भरने का काम कांग्रेस करेगी।
Ετικέτες

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget