श्री दामोदर वंशी जूना गुजराती दर्जी समाज समिति एवं श्री दामोदर तरुण संघ परिवार द्वारा शिवपुराण महागं्रथ का पूजन कर श्री स्वामी का शॉल श्रीफल एवं पुष्प माला और पगड़ी पहनाकर सम्मान किया गया तथा कथा का श्रवण कर पुण्य का लाभ लिया। श्री स्वामी ने कथा के दौरान बताया कि शिव पुराण सुनने वाले और वाचन करने वाले दोनों भक्तों पर शिव जी की हमेशा कृपा बरसती रहती है। इस अवसर पर बाबूलाल निंबोला, जगदीश चौहान, भेरूलाल चावड़ा, जितेंद्र चौहान, गोपाल सोलंकी रवि गौड़, अंकित सोलंकी, गोलू, सतीश डाबी, राजेंद्र डाबी, अनिल मेहता, शंकर सोलंकी, भानेज सोलंकी, नितेश चावड़ा आदि उपस्थित थे।
नागदा - महाशिवपुराण का श्रवण कर धर्मलाभ लिया
श्री दामोदर वंशी जूना गुजराती दर्जी समाज समिति एवं श्री दामोदर तरुण संघ परिवार द्वारा शिवपुराण महागं्रथ का पूजन कर श्री स्वामी का शॉल श्रीफल एवं पुष्प माला और पगड़ी पहनाकर सम्मान किया गया तथा कथा का श्रवण कर पुण्य का लाभ लिया। श्री स्वामी ने कथा के दौरान बताया कि शिव पुराण सुनने वाले और वाचन करने वाले दोनों भक्तों पर शिव जी की हमेशा कृपा बरसती रहती है। इस अवसर पर बाबूलाल निंबोला, जगदीश चौहान, भेरूलाल चावड़ा, जितेंद्र चौहान, गोपाल सोलंकी रवि गौड़, अंकित सोलंकी, गोलू, सतीश डाबी, राजेंद्र डाबी, अनिल मेहता, शंकर सोलंकी, भानेज सोलंकी, नितेश चावड़ा आदि उपस्थित थे।
Post a Comment