नागदा - आंगनवाडी कार्यकर्ता एवं सहायिका का सम्मान किया
Nagda(mpnews24)। नवकिरण सामाजिक संस्थान की पदाधिकारियों द्वारा निज निवास आदर्श गांधी ग्राम कॉलोनी वार्ड नंबर 18 में आंगनवाडी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं का साड़ी, श्रीफल, माला पहनाकर उनका सम्मान स्वागत वंदन अभिनंदन किया। गौरतलब है कि नीलम शर्मा, रीना जोशी, नंदा रघुवंशी, आशा शर्मा आदि ने कोविड-19 के दौरान घर-घर जाकर सर्दी, खांसी, बुखार आदि की जांच की। इसी प्रकार टीकाकरण अभियान में भी घर-घर जाकर सबको टीके लगवाने हेतु प्रेरित किया। स्वागत समारोह में मीना अग्रवाल, श्यामल पोरवाल, काजल तिवारी, दुर्गा, लीला, रितु राठौर, शारदा मोगरा, शोभना, संगीता भारद्वाज, आशा भाटिया, कृष्णा शेखावत आदि महिलाओं उपस्थित थी।
Post a Comment