Nagda(mpnews24)। इनरव्हील क्लब द्वारा मित्रता दिवस के उपलक्ष्य में हताई पालकी स्थित कमला कृषि फार्म हाउस पर पौधारोपण किया गया। इस अवसर पर क्लब सदस्यों द्वारा सभी को क्लब लोगों वाले मित्रता बेल्ट भी बांधे। क्लब अध्यक्षा श्रीमती जया राठी ने सभी सदस्यों को पौधे प्रदान किये। इस अवसर पर शैली सलुजा, डॉ. स्वाती राठौड, प्रिती पोरवाल, मोना पोरवाल, आशा जवेरिया, अंकिता पंजाबी, नितिशा वागरेचा आदि विशेष रूप से उपस्थित थी।
Post a Comment