Nagda(mpnews24)। मुख्य नगर पालिका अधिकारी भविष्य कुमार खोब्रागडे के निर्देशन में रविवार को स्वच्छता जन जागरुक टीम द्वारा थीम गंदगी से आजादी के अंतर्गत अटल निसर्ग उद्यान व खड़े हुनमानजी मन्दिर की सफाई कर श्रम दान किया गया। इस अवसर पर संकल्प लिया कि हम अपने आस-पास के पार्क में गंदगी नहीं होने देंगे। टीम लीडर संदीप चौहान ने बताया गया कि मध्यप्रदेश स्वच्छ भारत मिशन द्वारा स्वच्छता संकल्प देश सा हर रविवार विशेष सा अभियान चलाया जा रहा है जिसमे प्रत्येक रविवार शहर के नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने का प्रयास करेगे। इस दौरान जितेन्द्र राठौर, सुरेंद्रसिंह, लक्की सेन, यश सेन ,पवन डोडिया राजेश आदि उपस्थित थे।
Post a Comment