MP NEWS24- स्थानकवासी जैन समाज के मीडिया प्रभारी महेन्द्र कांठेड़ एवं नितिन बुडावनवाला ने बताया कि आचार्य प्रवर जिन शासन गौरव पूज्य श्री उमेशमुनिजी मसा अणु की पावन स्मृति में 3 दिवसीय भव्य स्मृति दिवस कार्यक्रम जवाहर मार्ग स्थित महावीर भवन में पूज्य श्री पुण्यशिलाजी एवं पूज्य श्री अनुपमशिलाजी ठाणा 7 के सानिध्य में जप, तप, त्याग, तपस्या के साथ गुरूवार को प्रारम्भ हुआ। 30 सितंबर, 1 अक्टु. एवं 2 अक्टु. सामुहिक परिवार जाप कुमारी प्रियंका सुरेन्द्र पितलिया, रवि मनोहरलाल कांठेड़ एवं अनिल गंभीरमल पावेचा की ओर से रखे जा रहे है एवं तीनो दिन सामुहिक एकासना के लाभार्थी श्रीमती चन्दाबाई रमेशचन्द्र, सुरेशकुमार एवं सुनील वौरा मुलथानवाले एवं अतिथि सत्कार का लाभ भी लिया जा रहा है। प्रथम दिवस सामायिक दिवस, दुसरा छतीशवंदना एवं तीसरा प्रश्न मंच का रखा गया है। तपस्या में तेले की लड़ी रेखा धोका, 27 उपवास की तपस्या श्रीमती पुष्पाबहन नवीन तरवेचा, 29 उपवास श्री निलेश भटेवरा के चल रहे है जो मासखमन की अग्रसर है। श्रीसंघ अध्यक्ष प्रकाशचन्द्र जैन सांवेरवाला चातुर्मास अध्यक्ष सुनील वौरा ने अधिकतम धर्मलाभ की अपील की।
Post a Comment