MP NEWS24-नगर पालिका परिषद कार्यालय में वर्षो तक सेवा देने के बाद गुरूवार को सेवानिवृत्ती पर कार्यालय में कार्यरत तीन कर्मचारियों को भावभीनी विदाई मुनपा अधिकारी सीएस जाट एवं अन्य अधिकारियों, कर्मचारियों ने दी। इस अवसर पर सेवानिवृत्त कर्मचारियों को सभी अधिकारी, कर्मचारी निवास स्थान तक छोड कर भी आऐ। कार्यालय में आयोजित विदाई समारोह में लेखाशाखा में कार्यरत कैशियर बद्रीनारायण मेहता, जल शाखा में कार्यरत मोहम्मद सिद्धिक, लेखा शाखा के रमेशचंद्र पोरवाल निकाय में लंबे समय से सेवा देने के उपरांत सेवा से निर्वत हुए। कार्यक्रम का संचालन लेखापाल मनोज पंवार ने किया। मुनपा अधिकारी श्री जाट ने उपस्थित दोनों का साफा, शाल-श्रीफल से स्वागत सम्मान किया।इस दौरान अवसर पर मुनपा अधिकारी श्री जाट ने कहा के निकाय के लेखा, जल शाखा के मजबूत कर्मचारियों का सेवानिवृत्त हो रहे हैं। उन्होंने इनके उज्जवल भविष्य की कमानाये करते हुए शुभकामनाएं प्रेषित की। आभार नपा एक्जीक्यूटिव इंजीनियर जीएल गुप्ता ने माना। सेवानिवृत्त कर्मचारियों का पुष्पमालाओं से स्वागत इंजीनियर शाहिद मिर्जा, जितेंद्र पटेल नीलेश रघुवंशी, राकेश पंवार, कन्हैयालाल चौहान, दीपक मकवाना ,सगीता बैरागी, रईस कुरेशी बाबूलाल मीणा, सीताराम सेन, कुशलपाल यादव, ललित पंथी, मोहन वर्मा, बलराम चौहान, महेंद्र गुर्जर, संदीप चौहान आदि ने किया।
Post a Comment