MP NEWS24- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् द्वारा हमेशा छात्रों की समस्याओ को लेकर अथक प्रयास किये जाते रहे है। महाविद्यालय में स्नातक एवं स्नातकोत्तर कक्षाओं में सीट बढ़ाने को लेकर विद्यार्थी परिषद द्वारा ज्ञापन देकर उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव का ध्यान आकर्षित करवाया है।परिषद के नगर मंत्री जुबेर कुरैशी ने बताया कि विगत डेढ़ वर्ष से कोरोना महामारी के कारण प्रदेश में लॉकडाउन की स्थिति बनी रही है। जिसके कारण प्रदेश के विद्यार्थियों की परीक्षा ओपन बुक प्रणाली से हुई। ओपन बुक प्रणाली परीक्षा से सभी विद्यार्थियों के पास होने पर प्रदेश के सभी महाविद्यालयों में प्रवेश सीट भर चुकी हैं परंतु अभी भी प्रदेश के हज़ारों ऐसे विद्यार्थी हैं जो महाविद्यालयों में स्नातक और स्नातकोत्तर में प्रवेश लेने से वंचित रह गये हैं। ऐसे में इन विद्यार्थियो की समस्या को हल करने की मांग माननीय मंत्रीजी के माध्यम से म.प्र. सरकार से मांग की है। उक्त मांगो का निराकरण नहीं होने की दशा में विद्यार्थी परिषद द्वारा उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी है।
इस मौके पर नगर अध्यक्ष सूरज मकवाना, चेतन चौहान, आकाश विश्वकर्मा, तरुण रघुवंशी, अभिषेक पहाड़िया, सचिन टाक, आदीष जैन, निखिल परिहार, मोनू यादव, अंकित भट्ट, केशव परिहार आदि परिषद् के कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Post a Comment