MP NEWS24-शिवपुरा कॉलोनी में श्रीमद् भागवत ज्ञान गंगा यज्ञ का आयोजन 28 सितंबर मंगलवार से प्रारम्भ हुआ जिसके तीसरे दिन परम श्रद्धेय पंडित पवन पौराणिक ने अपने मुखारविंद से कथा में नरसिंग चरित्र का वर्णन श्रोताओ को बताया। कथा में आगे बताया कि अंत में धन वैभव मनुष्य के साथ में जाने वाला नहीं है भगवान की भक्ति ही अंत समय में उसके साथ जावेगी और धर्म को मनुष्य का सच्चा मित्र बताया।श्रीमती हेमलता तोमर ने बताया कि गुरूवार के तृतीय दिवस के पोथी पूजा के यजमान सुधीरसिंह, श्रीमती सुमित्रा देवीजी लाभार्थी बने। नरसिंग अवतार के रूप में कृष्णा तोमर एवं प्रहलाद अवतार के रूप में तमन्ना प्रजापत द्वारा प्रस्तुति दी साथ ही संगीत मण्डली में साज पर मनमोहक प्रस्तुति देने वाले कलाकार पैड प्लेयर नितेश गंधर्व, ढोलक प्लेयर बंटी गंधर्व, कीबोर्ड प्लेयर अजय गंधर्व, छोटा सिंगर हरि ओम रहे।
कथा के चौथे दिन श्रीकृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जावेगा। इस मौके पर ध्यानयोगी पं. रोहित गुरूजी (रूद्राक्ष वाले) भागवत कथा में पधारेंगे और सभी भक्तजनो को रूद्राक्ष का वितरीत करेंगे। इस मौके पर रमेश बालाजी प्रजापति, प्रहलाद प्रजापत, राजेशसिंह चौहान, दीपक मीणा, महादेव मीणा, राजू प्रजापत, कृष्णा तोमर, कृष्णा प्रजापत उपस्थित थे।
Post a Comment