नागदा जं.-एक दिन की जांच से खाद-बीज विक्रेताओं में हडकंप, कई दुकानों पर बेची जाती है नकली खाद, बीज एवं दवाईयॉं

MP NEWS24- सोमवार को कृषि विभाग के अधिकारियों द्वारा कृषि सामग्री विक्रय की दुकानों के आकस्मिक निरीक्षण के बाद शहर की नामचिन कृषि दवाईयों, खाद-बीज एवं अन्य सामग्री के विक्रेताओं में हडकंप मच गया है। बताया जाता है कि किसानों को उंचे दामों पर घटिया कंपनी की खाद, बीज एवं दवाईयॉं इन दुकानदारों द्वारा दी जा रही थी। कृषि विभाग के अधिकारियों को कई दुकानों की शिकायतें लगातार मिल रही थी उसके बाद विभाग हरकत में आया तथा जांच कार्रवाई को अंजाम दिया गया है। बताया जाता है कि विभाग के अधिकारियों की निगाह में कई ऐसी दुकानें हैं जहॉं किसानों के साथ ठगी की जा रही है तथा असली के स्थान पर नकली दवाईयॉं व बीज तक थमा दिए जाते हैं, ऐसे में भोले-भाले किसानों को दोहरी मार पडती है एक तो उनकी फसल अच्छी नहीं होती, तथा नकली सामग्री में उंची राशि हडप ली जाती है तथा उनकी मेहनत पर भी पानी फिर जाता है। ऐसे में प्रशासन को इन दुकानों की सतत जांच करना अत्यंत ही आवश्यक हो गया है।

क्या है मामला
नगर में कृषि विभाग के अधिकारियों के आकस्मिक निरीक्षण से उर्वरक और बीज विक्रेताओं में हड़कंप मच गया। नगर में तीन स्थानों से अधिकारियों के दल ने सैंपलिंग की कार्रवाई की। उर्वरक और बीज के इन सैंपल लेकर गुणवत्ता की जांच की जाएगी। सोमवार को सघन निरीक्षण अभियान के अंतर्गत उज्जैन से सहायक संचालक (कृषि) कमलेश राठौड़, अनुविभागीय अधिकारी (कृषि) नरेश मीणा एवं केएस मालवीय, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी द्वारा नागदा पहुंच कर मंडी थाने के समीप मोहता एंड ब्रदर्स, राहुल इंटरप्राइजेस और एक अन्य फर्म पर निरीक्षण किया गया। कृषि विभाग के एसडीओ (खाचरौद) केएस मालवीय ने बताया इन तीनों फर्मों के व्यापारी होल सेलर हैं। इनके यहां से ही फुटकर व्यापारियों को माल आगे जाता है। इसलिए सबसे पहले होल सेलर स्तर पर ही यह जांचा जा रहा है कि सप्लाई होने वाला खाद-बीज गुणवत्तापूर्ण है या नहीं। मोहता एंड ब्रदर्स से अधिकारियों ने एसएसपी और एनपीके के दो सैंपल लिए। वहीं राहुल इंटरप्राइजेस और एक अन्य फर्म से एक-एक सैंपल लिया। मालवीय ने बताया किसान हित में यह अभियान 20 अक्टूबर से 20 नवंबर तक चलाया जा रहा है। आगे भी सघन निरीक्षण कर गुणवत्ता की जांच के लिए सैंपल लिए जाएंगे।

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget