नागदा जं.-फेरी वाला कहीं आपको न डाल दे परेशानी के फेरे में.... जिला पुलिस ने प्रारंभ किया अभियान

MP NEWS24- जिला पुलिस अधीक्षक सत्येन्द्र कुमार शुक्ल के मार्गदर्शन में पुलिस प्रशासन ने आगामी त्यौहारों को दृष्टिगत रखते हुए फेरीवालों से सावधान अभियान आरंभ किया है जिससे की जिले के रहवासियों को किसी भी प्रकार की घटना से बचाया जा सके।

नगर पुलिस अधीक्षक मनोज रत्नाकर ने अभियान के पोस्टर को मिडिया में शेयर करते हुए बताया कि पुलिस प्रशासन ने अनजान फेरीवालों से सावधान रहने हेतु उक्त अभियान आरंभ किया है। उन्होंने बताया कि त्यौहारों के दौरान अक्सर फेरीवालों के रूप में चोर, नकबजन, लूटेरे भी घूमते हैं और वारदात को अंजाम देते हैं, जो फेरी के सामान बेचने या घर का सामान सुधारने के बहाने आपके घर में घुसते हैं, घर में रखे सामानों पर अपनी नजर टिकाते ळैं और घर में घुसने का रास्ता खोज एक प्लानिंग के तहत अगली रात को घरों में चोरी करते हैं। उन्होंने बताया कि घर-घर साडी बेचने वाले भी कई बार घर का सामान गायब कर देते हैं।
सीएसपी श्री रत्नाकर ने सभी शहरवासियों से अपील की है कि किसी भी प्रकार की घटना से बचने के लिए कुछ बातों का अवश्य ध्यान रखें जिसमें किसी भी अंजान व्यक्ति को घर के भीतर प्रवेश नहीं दें, इसी प्रकार किसी भी फेरीवाले (बैग की चेन सुधारने वाले या अलमारी के लॉक ठीक करने वाले या पुताई करने वाले) को जहॉं तक संभव हो घर के भीतर कतहि प्रवेश ना करनें दें या जब तक कार्य पूर्ण ना हो तब तक घर का एक सदस्य फेरी वाले के पास ही रहे। इसी प्रकार फेरीवालों द्वारा दिए गए किसी भी प्रकार के प्रलोभन जैसे सोना दो गुना करना, कम दाम में सोने की सफाई करना आदि में कतहि ना आवें।
सीएसपी ने किसी भी प्रकार से संदिग्ध व्यक्ति लगने पर तत्काल प्रशासनिक अधिकारियों, 100 डायल, पुलिस थाने में सूचित करने अथवा शांतिदूत हेल्पलाईन नम्बर 7049119001 पर सूचना देने का अनुरोध किया है।

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget