नागदा जं.-26 दिसंबर को राष्ट्रीय स्वाभिमान यज्ञ समारोह

MP NEWS24-नगर में प्रतिवर्ष होने वाला साहित्यिक अनुष्ठान राष्ट्रीय स्वाभिमान यज्ञ समारोह 26 दिसम्बर को जीवदया मानव सेवा समिति के विशाल सभाग्रह पर सम्पन्न होगा। जानकारी देते हुए समिति अध्यक्ष डॉ. पं. लक्ष्मीनारायण सत्यार्थी ने बताया कि आयोजन युवराजसिंह राणावत की अध्यक्ष्ता व विधायक दिलीपसिंह गुर्जर के मुख्यातिथ्य में सम्पन्न होगा। विशिष्ट अतिथि के रूप में वेद-योग-व्याकरणाचार्य आचार्य रामस्वरूप ब्रह्मचारी (पतंजली आश्रम हरिद्वार), शान्तिलाल शर्मा (केन्द्र प्रभारी राज्य सरकारी विपणन संघ), नितिन पोरवाल, लायन गुलजारीलाल त्रिवेदी (वरिष्ठ समाजसेवी) नागदा उपस्थित रहेंगे। अतिथि वक्ता के रूप में सुरेश माथुर (अंतराष्ट्रीय निर्णायक-खिलाड़ी) शाजापुर, रामचन्द्र अम्बर (सचिव अनुभूति साहित्यिक संस्था रतलाम), नयन राठी (बाल साहित्यकार इन्दौर) होंगे।

सारस्वत अतिथि के रूप में आशुतोष गोस्वामी (अनुविभागीय अधिकारी नागदा), मनोज रत्नाकर (नगर पुलिस अधीक्षक), कमलेश जायसवाल (अध्यक्ष लायंस क्लब), राजेश रघुवंशी (अध्यक्ष प्रेस क्लब नागदा), श्रीमती हेमलता तोमर (राष्ट्रीय महामंत्री, अ.भा.क्षत्रिय महासभा) उपस्थित रहेंगे।
समारोह में हिन्दीसेवी चिकित्सक, पत्रकार, लायन अध्यक्ष, प्रशासनिक अधिकारी, समाजसेवियों का नागरिक अभिनन्दन भी किया जायेगा तथा विद्या विनोद, विद्यारत्न, विद्या विशारद के परीक्षार्थियों को पुरस्कृत किया जावेगा। हिन्दी दिवस पर आयोजित रांगोली व नारा लिखो प्रतियोगिता के विजेता को पुरूस्कृत किया जायेगा।
समारोह को सफल बनाने की अपील संरक्षक हनुमानसिंह शेखावत, अंतरंग प्रमुख गोविन्द मोहता, परामर्शदाता डॉ. श्रीचन्द चावला, सुन्दरलाल उपाध्याय, नरेन्द्र सुयल, रामकिशोर पंचमणी, विशाल बहल, विरेन्द्र कुमार माहेश्वरी, लक्ष्मीनारायण चौहान, कैलाशचन्द्र खनार, विशाल यादव, विश्वाजीत जायसवाल, आसिफ हुसैन, दिनेश मीणा, जितेन्द्र अग्रवाल, राजेश उमठ, मंत्रणा साहित्य संस्था अध्यक्ष राजेन्द्र कांठेड, अशोक शर्मा, यशवन्द दीक्षित, सुन्दरलाल जोशी ‘सूरज‘, धर्मेन्द्र बम, राजेश रंगीता, मदन मस्ताना तथा महिला हिन्दी प्रचारिणी सभा की ममता पोरवाल, दुर्गा खींची, पूजा खत्री, मंजू जोशी, सोना सोनी, रश्मि वैद्य, वन्दना शर्मा, अनिता राठी, सपना परिहार, गौरी अग्रवाल, सुश्री शीतल गुर्जर, प्रियंका श्रीवास्तव, दीपिका शर्मा, अंजली कुमावत, ऋतु पाण्डे, ज्योति शर्मा, श्रीमती अंशु चौधरी, श्रीमती सत्यार्थी ने की है।

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget