नागदा जं.--नागदा-खाचरौद की खराब रोड व अन्य सडकों, पुलों के निर्माण का मामला विधानसभा में उठा - विधायक गुर्जर

MP NEWS24-नागदा-खाचरौद विधानसभा क्षेत्र की नागदा-खाचरौद रोड सहित अन्य सडकों, रेल्वे ओव्हर ब्रिज तथा अन्य पुलों के निर्माण का मामला विधायक दिलीपसिंह गुर्जर ने विधानसभा प्रश्न के माध्यम से उठाकर लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव का ध्यान आकर्षित किया।

सरकार के मंत्री ने कहा मार्ग को सुधार दिया
विधायक गुर्जर के विधानसभा प्रश्न नागदा-खाचरौद दोनो तहसीलो को जोडने वाली 14 कि.मी. रोड जो खराब होकर बडे-बडे गड्डे हो चुके है, के निर्माण एवं चौडकरण हेतू विभाग द्वारा क्या कार्यवाही की जा रही है? कब तक रोड को सुधार कर चौडीकरण कर दिया जाएगा? के उत्तर में लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव द्वारा बताया गया कि जी नहीं, मार्ग सुधार किया जा चुका है।
विधायक ने लगाया आरोप सदन में गुमराह कर रही सरकार
श्री गुर्जर ने मिडिया को चर्चा में बताया कि विधानसभा प्रश्न की गलत जानकारी देकर सदन को गुमराह किया गया है नागदा-खाचरौद रोड जो पूर्णरूप से खराब हो चुकी है और उसमें कोई सुधार नहीं किया गया है विधानसभा में गलत उत्तर देने पर यह मामला प्रश्न संदर्भ समिति से जांच कराने हेतू सौंपा जाएगा।
रेल्वे ओव्हर ब्रिज का मामला भी सदन में गूंजा
अन्य प्रश्न रेल्वे फाटक एससी क्रं. 103, क्रं. 102, क्रं. 98 रेल्वे ओव्हर ब्रिज का कितना निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है? के उत्तर में माननीय मंत्री द्वारा बताया गया है कि गवर्नमेंट कॉलोनी रेल्वे फाटक क्रं. 103 निजी स्वामित्व की भूमि का प्रकरण माननीय उच्चतम न्यायालय में विचाराधीन होने के कारण कार्य की समानुपातिक प्रगति न होने के कारण अनुबंधक को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया। अनुबंधक के अभ्यावेदन पर विचारोपरान्त 31 दिसम्बर 2022 तक कार्य पूर्ण करने की अनुमति प्रदान की गई। खाचरौद-उमरनी फाटक रेल्वे समपार क्रं. 102 में 7 प्रतिशत कार्य पूर्ण किया गया एवं 93 प्रतिशत कार्य शेष है। कार्य की समानुपातिक प्रगति न होन के कारण अनुबंधक को दिनांक 29 नवम्बर 2021 को अनुबंध के प्रावधान अनुसार नोटिस जारी किया गया है। खाचरौद शहर में रेल्वे समपार क्रं. 98 में 53 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है एवं 47 प्रतिशत कार्य शेष है। कार्य समानुपातिक प्रगति न होने के कारण अनुबंधक को दिनांक 2 दिसम्बर 2021 को अनुबंध के प्रावधान अनुसार नोटिस जारी किया गया है।
पुल निर्माण का मामला भी उठाया
अन्य प्रश्न के उत्तर में मंत्री गोपाल भार्गव द्वारा बताया गया कि सुरेल, सण्डावदा, मदगनी , पिपलोदा बागला मार्ग के कि.मी. 16/6 पर जलमग्नीय पुल के निर्माण की रिवाईज टेक्नीकल स्वीकृति प्रदान कर निविदा रामप्रकाश गुप्ता इन्दौर के पक्ष में स्वीकृत। एलएओ जारी होना शेष है पुल का निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ होगा।
नायन पुल का निर्माण 64 प्र्रतिशत पूर्ण, रिंग रोड पर पुल निर्माण हेतु कार्रवाई की
नायन चम्बल पुल का 64 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है 36 प्रतिशत कार्य शेष है शीघ्र ही पुल का कार्य पूर्ण किया जाएगा। औद्योगिक क्षैत्र को जोडने वाली रिंग रोड पर फाटक नं. 2 पर रेल्वे ओव्हर ब्रिज बनाने की स्वीकृति प्रदान करने के संबंध में मुख्यमंत्री के पत्र क्रं. 4120/सीएमएस/एमएलए/02/12/2020, 590 दिनांक 12 जनवरी 2021, 3963 दिनांक 12 अगस्त 2021 एवं 4134 दिनांक 23 अगस्त 2021 प्राप्त हुए है।
नागदा चम्बल नदी से भगतपुरी तक 900 मीटर की रोड जो पूर्व में नागदा-जावरा व खाचरौद रोड का हिस्सा थी के निर्माण हेतू विभाग द्वारा क्या कार्यवाही की जा रही है के उत्तर में बताया कि उक्त रोड विभागीय संधारण में है एवं किसी भी योजना में सम्मिलित नहीं है।

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget