MP NEWS24- शासकीय विक्रम विश्वविद्यालय खाचरौद की प्रतिभावान खिलाडी शिवानी नागवंशी (उडिया) ने कबड्डी में ऑलराउंडर (रेडर एवं लेफ्टरेडर) के रूप में पुरे प्रदेश में खाचरौद का नाम रौशन किया है। सुश्री नागंवशी ने कबड्डी में सम्भाग स्तरीय से फायनल जीत हांसिल कर नेशनल टीम में जगह बनाई है तथा प्रतियोगिता में प्रतिनिधित्व करते हुए नेशनल टीम में खेलेंगी।
Post a Comment