नागदा जं.-अभिभाषक संघ उज्जैन मण्डल के अध्यक्ष श्री त्रिवेदी का नागदा अभिभाषक संघ ने किया आत्मीय स्वागत

MP NEWS24- अभिभाषक संघएक बडा परिवार है, सभी सदस्यों एवं पदाधिकारियों के अपने-अपने विचार होते हैं, सभी के मान, प्रतिष्ठा एवं सम्मान के साथ नवीन कार्यकारिणी सभी को साथ में लेकर कार्य करे। जिससे की अभिभाषक संघ का गौरव और अधिक बढ सके। अभिभाषक संघ नागदा की नवीन कार्यकारणी बेहतर से बेहतर कार्य करके दिखाऐ तथा पुरे उज्जैन जिले में उत्कृष्ट कार्य करें ऐसी कामना मैं करता है।

यह बात गुरूवार को अल्प प्रवास पर नागदा पहुॅंचे जिला अभिभाषक संघ उज्जैन के मण्डल अध्यक्ष रविन्द्र त्रिवेदी ने अभिभाषक संघ नागदा के नवीन पदाधिकारियों एवं सदस्यों को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा संघ का यह कार्य होता है कि वह सभी पदाधिकारियों एवं विधि विभाग से जुडे सभी अधिकारियों के बीच बेहतर से बेहतर समन्वय बनाकर कार्य करें।
श्री त्रिवेदी का नवनिर्वाचित अभिभाषक संघ अध्यक्ष विजय वर्मा, उपाध्यक्ष शकेब कुरैशी, सचिव स्मिता कुमार, कोषाध्यक्ष राजेन्द्र गुर्जर, वरिष्ठ अभिभाषक केशव रघुवंशी, इन्द्रजीतसिंह चौहान, लईक एहमद अंसारी, रमेशचन्द्र चंदेल, जगतसिंह तिरवार, तलत परवीन खान, प्रिती श्रीमाल, एलएन लोहडवाल, राजेश तिवारी, कमल मालवीय, गोपालसिंह देवडा, जितेन्द्र सुनेरी, सुरेश जैन आदि अभिभाषकों ने श्री त्रिवेदी का पुष्पमालाओं से स्वागत किया।

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget