नागदा जं-अभिभाषक संघ नागदा के अध्यक्ष पद पर वर्मा हुए निर्वाचित 30 मतों से कुरैशी को दी मात, सचिव एवं पुस्कालय सचिव पद पर प्रतिद्वंदी गुट का कब्जा

MP NEWS24-अभिभाषक संघ नागदा के शुक्रवार को संपन्न चुनाव में अध्यक्ष पद पर विजय वर्मा निर्वाचित घोषित किए गए है। अन्य पदाधिकारियों के निर्वाचन की घोषणा मतदान के पश्चात की गई मतों की गणना के बाद निर्वाचन अधिकारी द्वारा की गई है। अध्यक्ष के साथ ही उपाध्यक्ष, सचिव, सहसचिव, कोषाध्यक्ष एवं पुस्तकालय सचिव पद के लिए भी पदाधिकारियों का निर्वाचन हुआ है। गौरतलब है कि इस वर्ष भी अभिभाषक संघ चुनाव तीन महिने विलंब से हुए है। निवृत्तमान अध्यक्ष विनोद रघुवंशी का कार्यकाल 31 अगस्त 2021 को ही समाप्त हो गया था। लेकिन मतदाता सूची को लेकर हुए विवाद के कारण समय पर चुनाव नहीं हो सके तथा मामला इतना अधिक बढ गया था कि स्टेट बार कॉंसिल को हस्तक्षेप करते हुए अपना एक प्रतिनिधि नागदा भेजकर समिति का गठन करवाना पडा था।

काफी चर्चित रहा चुनाव
अभिभाषक संघ नागदा का निर्वाचन प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी काफी चर्चाओं में रहा। निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही अभिभाषक विभिन्न पदों के लिए अपनी-अपनी उम्मीदवारी जता रहे थे। शुकवार को हुए चुनावों में मतदान को लेकर भी काफी उत्साह रहा तथा 113 में से 111 अभिभाषकों ने अपने मतों का उपयोग करते हुए निर्वाचन प्रक्रिया में हिस्सा लिया। चुनावी प्रक्रिया सुबह 11 बजे प्रारंभ हुई, 4 बजे तक मतदान चला तथा उसके बाद मतगणना प्रारंभ हुई। सबसे पहले पुस्कालय सचिव के लिए, पश्चात कोषाध्यक्ष, सहसचिव, उपाध्यक्ष व अंत में अध्यक्ष पद के मतों की गणना की गई। पुस्तकालय सचिव में दो तथा अन्य सभी पदों में एक-एक मत निरस्त हुआ। मतगणना की प्रक्रिया को निर्वाचन अधिकारी राजेश तिवारी व उनके सहायक गोपाल देवडा एवं दीपक नेगी ने संपन्न करवाया।
अध्यक्ष सहित विभिन्न पदों पर हुए पदाधिकारी निर्वाचित
अध्यक्ष पद हेतु दो मुख्य उम्मीदवार मैदान में थे। अध्यक्ष पद हेतु 111 अभिभाषकों ने अपने मतों का उपयोग किया जिसमें से एक मत निरस्त हो गया। 110 मतों में से विजय वर्मा को 70 मत प्राप्त हुए वहीं नदीमउद्दीन कुरैशी 40 मत प्राप्त हुए। दो उम्मीदवारों विनोद रघुवंशी एवं अनोखीलाल सिसौदिया ने पूर्व में ही श्री कुरैशी को समर्थन दे दिया था ऐसे में उन्हें कोई मत प्राप्त नहीं हुआ।
उपाध्यक्ष पद हेतु तीन उम्मीदवार मैदान में थे जिनमें निर्वाचित उम्म्ीदवार शाकेब एहमद को 53, अनिल मीणा को 33 एवं  अब्दुल पठान को 19 मत प्राप्त हुए। इसी प्रकार सचिव पद हेतु भी तीन उम्मीदवार मैदान में थे जिनमें से सचिव पद हेतु निर्वाचित स्मीता कुमार को 57, अनिल बनवार को 52 एवं नितिन जैन को 1 मत प्राप्त हुआ। कोषाध्यक्ष पद हेतु दो उम्मीदवारों के लिए मतदान हुआ था जिसमें निर्वाचित उम्मीदवार राजेन्द्र गुर्जर को 61 एवं राजकुमार मिमरोट को 49 मत प्राप्त हुए। इसी प्रकार सहसचिव पद हेतु निर्वाचित दीपा गेहलोत को 68 एवं विनोद सोनी को 42 मत प्राप्त हुए। पुस्कालय सचिव के रूप में निर्वाचित उम्मीदवार जितेन्द्र सुनेरी को 58 एवं शैलेन्द्र बना को 51 मत मिले।
बॉक्स
तीसरी बार मिली सफलता
इस वर्ष के निर्वाचन के पूर्व श्री वर्मा दो बार पूर्व में भी अध्यक्ष पद हेतु चुनाव लड चुके हैं। लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिल पाई थी। श्री वर्मा राजनीतिक क्षेत्र में सक्रिय रहे हैं तथा इनकी धर्मपत्नि श्रीमती सुनीता वर्मा कांग्रेस के टिकिट पर नगर पालिका अध्यक्ष का चुनाव भी लड चुकी हैं। कोषाध्यक्ष पद पर निर्वाचित राजेन्द्र गुर्जर भी कांग्रेस के टिकिट पर पार्षद का चुनाव जीत चुके हैं।
बॉक्स
जनप्रतिनिधियों के निवास पर पहुॅंचे निर्वाचित पदाधिकारी
चुनाव परिणामों की घोषणा के बाद ही न्यायालय परिसर में आतिशबाजी व ढोल-ढमाकों की शुरूआत हो गई थी। सभी निर्वाचित पदाधिकारियों ने जीत के बाद विद्वान न्यायाधीशों से मुलाकात की उसके बाद यह सभी विधायक दिलीपसिंह गुर्जर, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष बालेश्वर दयाल जायसवाल के पहुॅंचे तथा उनसे मुलाकात की। इस दौरान पूर्व पार्षद राजेन्द्र गुर्जर के निवास पर सभी पदाधिकारियों का स्वागत किया गया।

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget