नागदा जं-उपचार हेतु मुख्यमंत्री बीमारी सहायता से स्वीकृत करवाई राशि

MP NEWS24- पूर्व विधायक दिलीपसिंह शेखावत ने मुख्यमंत्री बीमारी सहायता योजना के तहत तीन मरीजों के उपचार के लिए 2 लाख 25 हजार रूपऐ की राशि स्वीकृत करवाई है। स्वीकृत राशि में से शहर के जितेन्द्र का उपचार 1 लाख 25 हजार से होगा। इसके अलावा नगर की ही शमीम बी को ईलाज हेतु 70 हजार एवं मडावदा की सीमाबाई के उपचार हेतु 60 हजार रूपए की राशि मुख्यमंत्री ने स्वीकृत की है।

शेखावत ने बताया कि 56-ब्लॉक निवासी गोविंद पिता भैरूलाल प्रजापत के लीवर और नस में गठान होने पर उन्हें 9 दिसम्बर को इंदौर अपोलों हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। उनके परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने की वजह से परिजनों ने पूर्व विधायक से संपर्क किया था। शेखावत ने अस्पताल में उपचार में लगने वाली राशि का एस्अीमेट मंगवाया। 10 दिसंबर को एस्अीमेट मिलने पर 11 दिसंबर को मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के रतलाम प्रवास के दौरान उन्हें सौंपा गया तथा मरीज की परिस्थिति से भी अवगत कराया था। जिसके बाद मुख्यमंत्री ने गोविंद के उपचार के लिए मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान बीमारी सहायता योजना के अंतर्गत 1 लाख 25 हजार रूपए स्वीकृत किए।
शेखावत ने बताया कि गोविंद के अलावा जबरन कॉलोनी निवासी शमीम बी पति मेहबुब खान का उपचार इंदौर में चल रहा है। इनके इलाज के लिए 70 हजार रूपए स्वीकृत किए गए हैं। वहीं मडावदा निवासी सीमाबाई पति सत्यनारायण कैंसर से पीडित है। उनका उपचार उज्जैन के पाटीदार अस्पताल में चल रहा है। उनके इलाज के लिए मुख्यमंत्री चौहान ने 60 हजार रूपए स्वीकृत किए है।

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget