नागदा जं.-अभिभाषक संघ अध्यक्ष एवं अन्य पदाधिकारियों के लिए मतदान आज, अध्यक्ष पद हेतु दो प्रत्याशीयों में सीधा मुकाबला

MP NEWS24- चर्चित अभिभाषक संघ नागदा के अध्यक्ष एवं अन्य पदाधिकारियों के लिए आज मतदान होना है। इससे पूर्व चुनाव मैदान में उपस्थित सभी पदों के प्रत्याशीयों ने अपनी-अपनी और से पुरा प्रयास अपने पक्ष में मतदान करने हेतु किया है तथा एक-एक मतदाता अभिभाषक से निजी तौर पर मुलाकातों का दौर गुरूवार की देर रात तक चलता रहा है। हालांकि इस बार के चुनाव काफी दिलचस्प बने हुए हैं क्योंकि अध्यक्ष पद हेतु चार उम्मीदवार मैदान में थे लेकिन दो उम्मीदवारों द्वारा एक अन्य प्रत्याशी को अपना समर्थन दिए जाने के बाद मुकाबला अभिभाषक विजय वर्मा एवं नदीमउद्दीन कुरैशी के बीच होगा।

इससे पूर्व अभिभाषक संघ नागदा के चुनाव में मंगलवार को नया मोड आ गया था, अध्यक्ष पद के लिए दो उम्मीदवारों विनोद रघुवंशी और अनोखीलाल सिसौदिया ने एक अन्य प्रत्याशी नदीमुद्दीन कुरैशी को अपना समर्थन देते हुए उनके पक्ष में मतदान करने की अपील की है। ऐसे में चुनाव काफी रौचक हो गए हैं। चुनाव में कुल 113 अभिभाषक सदस्य मतदान में हिस्सा लेंगे। अंतिम मतदाता सूची जारी होने के पश्चात से ही सभी प्रत्याशी चुनाव प्रचार में हुटे हुए हैं।
एक बार फिर दो गुट आमने-सामने
अभिभाषक संघ के चुनावों में देखा जाऐ तो दो गुट ही आमने-सामने हैं, इसलिए दोनों तरफ से चुनावी गोटियॉं बैठाने का प्रयास किया जा रहा है। लम्बे समय से अभिभाषक संघ चुनावों में दो ही गुट आमने सामने होते हैं, लेकिन वर्तमान अध्यक्ष जिस गुट के थे उसका पलडा ज्यादातर समय भारी रहा है। वैसे कहा यह भी जा रहा है कि कई प्रत्याशी मैदान में रहते तो वोटों का बंटवारा हो सकता था ऐसे में समन्वय बनाते हुए दो अध्यक्ष पद के उम्मीदवारों ने अपना समर्थन एक अन्य प्रत्याशी को दे दिया जिससे मुकाबला काफी रौचक हो गया है।
अब तक अध्यक्ष पद को इन्होंने किया सुशोभित
नागदा अभिभाषक संघ की स्थापना वर्ष 1995 में हुई थी, स्थापना के पश्चात पहली बार हुए चुनावों में शहर के जाने-माने अभिभाषक केशवसिंह रघुवंशी अध्यक्ष निर्वाचित हुए थे तथा उनका कार्यकाल 1 जुलाई 1995 से 31 अगस्त 2000 तक रहा। इसी प्रकार दुसरे अध्यक्ष के रूप में वरिष्ठ अभिभाषक इन्द्रजीतसिंह चौहान निर्वाचित हुए तथा इनका कार्यकाल 1 सितम्बर 2000 से 29 मार्च 2004 तक रहा। पश्चात सुशील कुमार मोदी अभिभाषक संघ नागदा के अध्यक्ष बने तथा इन्हीं के कार्यकाल में नागदा शहर को न्यायालय की सौगात भी मिली। श्री मोदी का कार्यकाल 30 मार्च 2004 से 15 जून 2006 तक का रहा। पश्चात नरेन्द्रसिंह सिसौदिया 16 जून 2006 से 31 अगस्त 2008 तक, जितेन्द्रसिंह कुशवाह 1 सितम्बर 2008 से 30 अगस्त 2010 तक, विनोद रघुवंशी 1 सितम्बर 2010 से 30 अप्रैल 2011 तक, राजेश तिवारी 1 मई 2011 से 31 मई 2013 तक, कमल मालवीय 13 जून 2013 से 1 सितंबर 2015 तक, मदनलाल मौर्य 1 सितंबर 2015 से 31 अगस्त 2017 तक, सुशील मोदी 5 सितंबर 2017 से 31 अगस्त 2019 तक तथा विनोद रघुवंशी 1 सितंबर 2019 से अध्यक्ष पद पर सुशोभित रहे हैं। हालांकि वर्तमान में तदर्थ समिति के द्वारा निर्वाचन प्रक्रिया को अंजाम दिया जा रहा है।

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget