नागदा जं.-सर्व ब्राह्मण समाज द्वारा 19 दिसंबर को निःशुल्क विशाल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत 5 लाख तक का इलाज फ्री

MP NEWS24- सर्व ब्राह्मण समाज नागदा एवं राष्ट्रीय परशुराम सेना युवा वाहिनी के संयुक्त तत्वावधान में तथा अमलतास हॉस्पिटल देवास एवं भारत विकास परिषद विक्रमादित्य उज्जैन के सहयोग से 19 दिसंबर रविवार को निःशुल्क विशाल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें शासन के सहयोग से निरामय मध्य प्रदेश आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत रोग निवारण हेतु 5 लाख तक का इलाज निःशुल्क कराया जाएगा।

शिविर का आयोजन 19 दिसंबर रविवार को इंगोरिया रोड, लाल गेट के पास, सिगड़ी 95 के परिसर मे होगा। इस शिविर में आने वाले सभी मरीजों को बीमारियों के लिए निःशुल्क परामर्श दिया जाएगा साथ ही हार्निया, अपेंडिक्स, कान का बहना, मोतियाबिंद, घटिया बाय, स्त्री रोग, दाद खाज खुजली, बच्चेदानी का ऑपरेशन बड़ा ऑपरेशन, अस्थमा, बाल रोग, पाइल्स, सांस की बीमारी, पोस्टेड पेशाब का रुकना, नाक का टेढ़ापन बार बार सर्दी होना, जली चमड़ी का ऑपरेशन, कैंसर, पथरी, जोड़ों का प्रत्यारोपण, जोड़ों का दर्द, हार्ट सर्जरी, बायपास एंजियोग्राफी, किडनी का प्रत्यारोपण, अंधत्व निवारण, कार्नियर ट्रांसप्लांट, कोकलियर इंप्लांट्स, बच्चों में बहरेपन की मशीन लगाना एवं इलाज कराना मस्तिष्क रोग का इलाज एवं सर्जरी इत्यादि बीमारियों के लिए निशुल्क परामर्श व इलाज की व्यवस्था की जाएगी।  
शिविर चिकित्सा परामश हेतु चिकित्सा विशेषज्ञ में पेट रोग विशेषज्ञ, नेत्र रोग विशेषज्ञ, मेडिसिन विशेषज्ञ, सर्जरी विशेषज्ञ, नाक कान गला विशेषज्ञ, स्त्री रोग विशेषज्ञ, दंत रोग विशेषज्ञ, हड्डी रोग विशेषज्ञ, चर्म रोग विशेषज्ञ उपलब्ध रहेंगे। उक्त शिविर में जांच कराने हेतु मरीज को अपनी पुरानी जांच की रिपोर्ट साथ में लाना लाभदाई रहेगा। साथ ही शिविर में आने वाले समस्त मरीज अपना राशन कार्ड, कूपन वोटर कार्ड अथवा आयुष्मान कार्ड साथ लेकर आएं। शिविर में पात्रों को निशुल्क आयुष्मान कार्ड बनाने की व्यवस्था भी रहेगी। शिविर से संबंधित जानकारी के लिए मोबाइल पर संपर्क कर सकते है। शिविर संयोजक गुलजारीलाल त्रिवेदी, आनंद दिक्षित, निर्मला रावल, हनुमान प्रसाद शर्मा, सुरेश उपाध्याय, विजय कुमार पाराशर, सुनील त्रिवेदी, निलेश मेहता, मुरली मनोहर पाराशर, हेमंत त्रिपाठी, संतोष शर्मा, विमला पुरोहित, चंद्रकांता शर्मा, वंदना त्रिवेदी, माया शर्मा, वर्षा मेहता, लता शर्मा, प्रीति दुबे, सीमा पंड्या, मनीष व्यास, अर्जुन पंडित, आलोक नागर, रोहित व्यास, शलभ तिवारी, यशेष वशिष्ठ, मन्नू मिश्रा, दीपक रावल आदि समाजजन तथा सर्व ब्राह्मण समाज व राष्ट्रीय परशुराम सेना युवा वाहिनी के सदस्य गणों ने सभी शहरी व ग्रामीण जन से महामारी के दौर में शिविर में सम्मिलित होकर स्वास्थ्य लाभ लेने का आग्रह किया। जानकारी निलेश मेहता ने दी।

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget