MP NEWS24-आन्नद शिक्षण समिति म० प्र० शासन द्वारा मान्यता प्राप्त सस्था द्दारा 1 जनवरी शनिवार को खडखड बाबा की गोशाला मे गो माता हेतु सेवा कार्य किये
समिति अध्यक्ष राघवेन्द्र वल्लभ व्यास गुरुजी सचिव राजेश सकलेचा ( भाईजी ) ने बताया कि शनिवार 11 , 30 बजे वर्धमान नगर स्थित खडखड बाबा कि गोशाला के प्रागम मे सुर्यमुखी हनुमानजी मदिर मे पुजा अचर्ना कर सेवा कार्य शुरु किया जिसमे गोशाला मे सभी गायो को सर्द हवाओ को देखते हुए गुड की लापसी खिलाई गई ताकि गो माता के शरीर मे गर्मी बनी रहै इसके साथ ही गुड,हरा चारा भी खिलाया गया खडखड बाबाजी ने इस नेक पुण्य कार्य हेतु सभी को आर्शीवाद दिया और ऐसे सेवा कार्य सभी को करने को कहायह रहे उपस्थित
राघवेन्द्र वल्लभ व्यास गुरुजी,राजेश सकलेचा ( भाईजी ),सस्था के कोषाअध्यक्ष राजेन्द्र सोलकी,पुरालाल पोरवाल,नवकार कपल ग्रुप के अध्यक्ष अमित बम,शांतिलाल सिसोदिया,राधेश्याम प्रजापत,अर्पित डोडिया,अशोक अग्रवाल,सुरेश ओरा,विनोद जैन एव गोशाला के सदस्य उपस्थित थे
Post a Comment