नागदा जं.-फिर शहर में लौटा कोरोना वायरस, बिरलाग्राम क्षेत्र की रिहायशी कॉलोनी में दी दस्तक

MP NEWS24- शहर की एक रिहायशी कॉलोनी में कोरोना ने एक बार फिर दस्तक दे दी है। महिनों से शहर कोरोना मुक्त था लेकिन जिस प्रकार से पुरे देश में कोरोना संक्रमण के मामले बढ रहे हैं, उसी के चलते शहर में संक्रमण एक बार फिर लौटा है। बताया जाता है कि बिरलाग्राम क्षेत्र की औद्योगिक स्टाफ कॉलोनी में कोरोना ने फिर से दस्तक दी है। सूत्रों का कहना है कि एक व्यक्ति जो कि हाल ही में दुसरे शहर से लौटे हैं उनमें कोरोना से संबंधित लक्षण पाऐ गए है, जिसके बाद उनकी जांच उपरांत कोरोना होने की पुष्टि हुई है तथा जिला प्रशासन द्वारा जारी रविवार के कोरोना बुलेटीन में नागदा शहर में एक पॉजिटिव मरीज के होने का उल्लेख है।

पहली एवं दुसरी लहर के बाद तिसरी लहर में आया संक्रमण
गौरतलब है कि कोरोना महामारी की शुरूआत वर्ष 2020 के मार्च माह में हुई थी। उस दौरान कोरोना की आहट से पुरे देश सहम गया था तथा देश-प्रदेश में लगातार बढते हुए मामलों के बाद पुरे देश में लॉकडाउन तक लगा दिया गया था। पहली लहर में जबकि कोरोना के संक्रमण को चिकित्सक भी बहुत अधिक समझ नहीं पाऐ थे उस समय शहर में संक्रमण की दर काफी कम ही रही थी, जिसमें लॉकडाउन जैसे बडे फेसले ने काफी असर दिखाया था। लेकिन कोरोना की जब दुसरी लहर आई तब सरकार ने आर्थिक दृष्टिकोण को देखते उतना सख्त लॉकडाउन नहीं लगाया जितना की पहली लहर में लगाया गया था, जिसका परिणाम यह हुआ कि नागदा शहर में ही लगभग 350 परिवारों को अपने परिजनों को खोना पडा। दुसरी लहर का कहर इतना अधिक था कि प्रतिदिन दर्जनों लोग इसके शिकार होने लगे थे तथा सबसे अधिक मानवक्षति भी इस दुसरी लहर के दौरान देखी गई। उसके बाद धीरे-धीरे स्थिति सामान्य होने लगी तथा कोरोना संक्रमण की दर 0 पर पहुॅंची। लेकिन एक बार फिर कोरोना की दस्तक ने शहरवासियों को भयजदा कर दिया है।
कई गुना ज्यादा गति से फेलता है ओमिक्रोन
यहॉं यह भी उल्लेखनिय है कि कोरोना की पहली लहर की रफ्तार जहॉं बेहद कम थी, वहीं दुसरी लहर के दौरान संक्रमण की रफ्तार कई गुना ज्यादा हो गई थी। वहीं जब से ओमिक्रोन नामक वायरस की पुष्टि देश में हुई है तब से तो कोरोना का खतरा और अधिक बढ गया है। जानकारों का कहना है कि कोरोना का ओमिक्रोन संक्रमण दुसरी लहर से भी कई गुना ज्यादा तेजी से फेलता है तथा इसका संक्रमण किसी प्रकार के लक्षण भी नहीं लाता है। बताया जा रहा है कि तिसरी लहर के दौरान पहली एवं दुसरी लहर के लक्षण से भी विपरित लक्षण देखने को मिल सकते हैं। जहॉं सबसे पहले कोरोना संक्रमण में बुखार, खांसी, सर्दी जैसे लक्षण देखे गए थे वहीं दुसरी लहर में बुखार, सर्दी, जुकाम एवं ऑक्सीजन की भारी कमी होना जैसे लक्षण पाऐ गऐ थे तथा दुसरी लहर में सबसे अधिक मानवक्षति हुई थी।

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget