नागदा जं.-हत्याकाण्ड की जांच सही दिशा में जल्द सभी आरोपी होंगे सलाखों के पीछे - एसपी शुक्ल

MP NEWS24-बजरंग दल के जिला सुरक्षा प्रमुख राकु चौधरी की दिन दहाडे 29 दिसम्बर को हुई हत्या के मामले की गंभीर को देखते हुए सोमवार को जिला पुलिस कप्तान सत्येन्द्र कुमार नागदा पहुॅंचे तथा उन्होंने पुलिस थाने पहुॅंच कर संपूर्ण मामले को बारिकी से समझा तथा जांच अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए है। स्थानिय पुलिस अधिकारियों से चर्चा उपरांत एसपी श्री सिंह ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि इस प्रकरण की निष्पक्ष जांच की जाऐगी, दोषीयों को बख्शा नहीं जाऐगा ।

एसपी श्री शुक्ल ने अभी तक जांच से संतुष्टी जाहिर की और नागदा पुलिस की पीठ भी थपथपाई है।  एसपी श्री शुक्ल ने कहा कि कोई भी व्यक्ति यदि कानून हाथ में लेता है तो उसके विरूद्ध विधि सम्मत कार्रवाई की जाऐगी। उन्होंने कहा कि घटना की जानकारी लगते ही जिले के आसपास के सात थाना क्षेत्रों का बल तत्काल नागदा भेज दिया गया तथा विशेष बल भी उपलब्ध करवाया गया था।
उन्होंने घटना के संबंध में कहा कि तीन आरोपीयों को गिरफ्तार किया जा चुका है, मामले में विवेचना अभी जारी है तथा जितने भी तथ्य सामने आऐ हैं उनको परखा गया है तथा जांच अधिकारी, थाना प्रभारी आदि से भी विस्तृत चर्चा की गई है। एसपी श्री शुक्ल ने आरोपीयों के मकान तोडे जाने के मामले में कहा कि इसका परिक्षण करवाया जा रहा है तथा ऐसे मामलों में यह भी देखा जाता है कि आरोपीयों द्वारा किस प्रकार से संपत्ति अर्जीत की गई है। उन्होंने अवैध हथियारों के संबंध में भी कडी कार्रवाई किए जाने का आश्वासन दिया। इसके बाद एसपी ने घटनास्थल गीताश्री गार्डन का मौका मुआयना भी किया और बाद में मृतक राकु चौधरी के निवास पर भी पहुॅंचे। इस दौरान एएसपी आकाश भूरिया, सीएसपी मनोज रत्नाकर भी मौजुद थे।
बॉक्स
आर्यन का दो दिन का रिमांड मिला, दो आरोपी जेल गए
इधर पुलिस ने सोमवार को तीनों आरोपी आर्यन आर्य, पृथ्वीराज पंवार व तरूण शर्मा को न्यायालय में पेश किया। मामले में टीआई श्यामचन्द्र शर्मा ने बताया कि न्यायालय द्वारा आरोपी आर्यन आर्य का 5 जनवरी तक रिमांड मंजूर किया तथा दो आरोपीयों को जेल भेजने के निर्देश दिए हैं। गौरतलब है कि तरूण शर्मा व पृथ्वीराज की रिमांड अवधि सोमवार को समाप्त हो रही थी। श्री शर्मा ने बताया कि मामले में कुछ अन्य तथ्य भी सामने आऐ हैं तथा जल्द ही इसका खुलासा भी किया जाऐगा।
बॉक्स
हिन्दु जागरण मंच का प्रतिनिधि मंडल मिला
राकु चौधरी हत्याकाण्ड की निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर हिन्दु जागरण मंच का एक प्रतिनिधि मंडल मंच के प्रांतीय उपाध्यक्ष भैरूलाल टाक के नेतृत्व में मिला। प्रतिनिधि मंडल ने एसपी श्री शुक्ला से मांग की कि इस प्रकरण की निष्पक्ष जांच कर आरोपीयों को नहीं बख्शा जाऐ। प्रतिनिधि मंडल ने मांग कि आरोपी किसी भी वर्ग या दल का हो उस पर ठोस कार्रवाई की जाऐ। साथ ही शहर में चल रहे लव जिहाद व युवतियों की हो रही गुमशुदगी की घटनाओं पर सख्ती बरती जाऐ जैसे मुद्दे भी उठाऐ। मंच के प्रांतीय उपाध्यक्ष श्री टाक ने कहा कि नागदा एक संवेदनशील क्षेत्र है इस बात को मद्देनजर रखते हुए एएसपी स्तर के अधिकारी को सप्ताह में तीन दिन नागदा में सेवाऐं देने हेतु निर्देशित किया जाऐ। साथ ही शहर में पुलिस बल भी बढाया जाऐ। राकु चौधरी हत्याकाण्ड के बारे में जो भी तथ्य सामने आते हैं तथा जांच कार्रवाई से परिजनों एवं हिन्दु संगठनों को पुलिस विभाग के जिले के अधिकारी अवगत कराऐं। प्रतिनिधि मंडल में मोनु ठक्कर, अजय जाटवा, मुकेश शर्मा, रविन्द्रसिंह रघुवंशी मौजुद थे।

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget