MP NEWS24- नवीन कैलेंडर वर्ष 2022 के आगमन पर सर्व ब्राह्मण महासभा के नेतृत्व में साइकिल रैली निकाली गई, जिसमें पर्यावरण सुरक्षा के साथ ही स्वास्थ्य रक्षा के लिए साइकिल के अधिक से अधिक उपयोग करने व अपने परिवार हित व राष्ट्र हित में कोरोना से बचाव के लिए कोरोना नियमों के पालन हेतु अपनी साइकिल पर सवार होकर जनजागरण के लिए आह्वान करने शहर में निकले।वर्तमान दौर में जहां एक और महामारी के कारण संपूर्ण विश्व के साथ हर नागरिक की आर्थिक स्थिति प्रभावित हुई है वही स्वास्थ्य की रक्षा करना भी हमारे लिए चुनौती हो गई है। कोरोना की तीसरी लहर की आहट मध्यप्रदेश में भी आ चुकी है, जिससे बचाव के लिए प्रत्येक नागरिक को कोरोना नियमों का पालन कर अपना कर्तव्य राष्ट्रहित में निभाना चाहिए। इसी तारतम्य में रविवार को प्रातः 9ः00 बजे श्री जी अस्पताल नागदा से साइकिल रैली प्रारंभ हुई, जिसमें शहर के डॉ अनिल दुबे, आईएमए अध्यक्ष डॉ साहनी, डॉ सुनील चैधरी, लायन कमलेश जयसवाल, सुंदरलाल जोशी ,के सी पुरोहित , अरुण पोतदार हरीश तिवारी,राजेश तिवारी, घनश्याम दवे, निलेश मेहता, मुन्नालाल शर्मा, पुरुषोत्तम पुरोहित, पुरषोत्तम सारस्वत, चंद्रशेखर दवे, रमेश नागर, विजय व्यास, जगदीश शर्मा,मुकेश पुरोहित, अग्निवेश पाण्डे, मनीष व्यास, हेमंत त्रिपाठी, आलोक नगर, मनोहर पराशर,राहुल तिवारी, मोनिका शर्मा,भूमिका शर्मा, इशिता शर्मा, खुशबू, आरुष, रुद्राक्ष, एवम श्री जी हॉस्पिटल का स्टाफ व समाजजन शामिल हुआ।
नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुए साइकिल रैली बस स्टैंड व प्रकाश नगर से सहस्त्र औदीच्य समाज धर्मशाला पर समाप्त हुई। जहां सभी ने एक आवाज में पर्यावरण स्वास्थ्य व रक्षा के लिए साइकिल के उपयोग हेतु प्रतिज्ञा ली तथा कोरोना से बचाव के लिए स्वयं के व परिवार के बचाव के लिए प्रशासन को अपना पूर्ण सहयोग देने व नियमों का पालन करने का संकल्प लिया। आयोजन का समापन स्वल्पाहार के साथ हुआ। नव वर्ष के उपलक्ष्य में शाम को सुंदर कांड व आरती के बाद पारिवारिक मिलन समारोह भी मनाया जाएगा
Post a Comment