MP NEWS24-लायंस ऑफ़ नागदा की स्थाई परियोजना तथा दिव्यांगजनों के सशक्तिकरण हेतु देश की सर्वश्रेष्ठ संस्था के राष्ट्रीय पुरूस्कार से सम्मानित संस्था स्नेह में बौद्धिक दिव्यांग बच्चों ने विद्यादायिनी माँ शारदा की आराधना कर बसंत उत्सव मनाया।संस्थापक पंकज मारू ने बताया की बसंत पंचमी के अवसर पर प्रशिक्षकों के साथ वोकेशनल समूह के बच्चों द्वारा विद्यालय में विशेष साज सज्जा कर माँ शारदा का दरबार सजा कर पूजन कर आरती की गई। इस अवसर पर लायन अजय गरवाल द्वारा विशेष भजनों की प्रस्तुती दी जिस पर बच्चों एवं प्रशिक्षकों ने झूम कर गरबा किया। कार्यक्रम में स्नेह परिवार के सदस्यों एवं बच्चों द्वारा परियोजना अधिकारी विप्लव चौहान का जन्मदिन भी मनाया गया। कार्यक्रम के पश्चात् विशेष बच्चों को भोजन भी कराया गया।
इस अवसर पर स्नेह के उपनिदेशक महेशचंद्र राठौड़, दीपक चौहान, परवेज खान, पुरोहित दीपक रावल, डॉ. विजेंद्र सिंह डोडिया, डॉ. सपना राठौर, रमेश सिलावट, सुनील गौतम, जीवेन्द्र प्रसाद बिसेन, रंजीता तंवर, मनीष जोनवाल, चन्दन सिंह, गौरव नागर, लोकेश चौहान, प्रिया राठौर, दीपिका भावसार, गुडिया शर्मा, पूजा खेरवाल, दिनेश दस्लानिया, मनीष बामनिया, शाहनवाज, प्रमोदधर दुबे, हिरोन डे, आशा नामदेव स्नेह के वोकेशनल ग्रुप अंकित, अजय, गणेश चौहान, सोनु मारु, श्रुति निषाद, पायल निम्बोला उपस्थित थे।
Post a Comment