नागदा जं--नागरिक अधिकार मंच की नगर विकास भूमिका निर्माण हेतु आवश्यक बैठक रविवार को

MP NEWS24- नागरिक अधिकार मंच द्वारा जनसमस्यायो और नगर विकास के मुद्दे पर और अधिक प्रभावी तरीके से काम करने व मंच में अधिकतम नागरिकों कि प्रभावी भूमिका करने के लिये मनोहर वाटिका में एक आवश्यक बैठक रविवार 6 फरवरी को शाम छः बजे को आयोजित कि गई है। इसमे मंच के पदाधिकारी सदस्य व सामाजिक कार्यकर्ता और नगर विकास के लिये सक्रिय रहने का भाव रखने वाले कार्यकर्ता भाग लेंगे।

उपरोक्त जानकारी देते हुए मंच के अध्यक्ष अभय चोपड़ा व संयोजक शैलेन्द्रसिंह चौहान ने बताया कि नागदा को जिला बनाने, शहर में मेडिकल कालेज खोलेने, सिटी स्केन मशीन स्थापित करने, अनुभाग स्तर पर ही जन समस्या का निराकरण करने, वायु तथा जल प्रदूषण से मुक्त दिलाने, ओद्योगिक क्षेत्र कि स्वच्छता व्यवस्था करने, बनबना तालाब का शुद्धिकरण एवं अतिक्रमण मुक्त करने, राशन वितरण मे धांधली समाप्त करने, नपा द्वारा समस्त वार्डाे मे स्वच्छता अभियान चलाने, नगर पालिका निधि का आर्थिक दुरूपयो रोकने, अवैध कालोनियो में दोषी अधिकारियो के विरुद्ध कार्यवाही करने, बाबा साहब कि प्रतिमा के अनावरण में सन्तो के सम्मान कि अवहेलना करने, शासकीय चिकित्सालय में स्टाफ बढ़ाने, रेन बसेरा का दुरूपयोग रोकने, खाचरोद-नागदा कि रोड़ सहित विधानसभा कि समस्त रोड़ निर्माण, पेयजल योजना में व्याप्त भ्रष्टाचार रोकने, नगर पालिका द्वारा कीट नाशक व फिनाईल का सिर्फ कागजो पर उपयोग कर भ्रष्ट्राचार करने, श्रमिको को नोकरी से निकालने, जिला दण्डाधिकारी कि लिंक कोर्ट प्रारंभ करने, सत्तापक्ष के नेताओ द्वारा अवेध शराब बेचने, नागदा मे हुई आत्महत्याओ कि जांच करने, तहसील कार्यालय मे ग्रामीणो कि समस्या का शीघ्र निराकरण करने, वेलकम गेट के निर्णय को सुप्रीम कोर्ट मे चुनौती देने, नगर पालिका में सक्षम सीएमओ नियुक्त करने, नागदा कि जनता को नदी के एसिड वाले पानी के स्थान पर बनबना तालाब का संरक्षण कर शुद्ध पेयजल प्रदान करने, औद्योगिक क्षेत्र के आसपास भू जल कि जांच करने, नर्मदा शिप्रालिंक योजना को ओद्योगिक क्षेत्र तक ले जाने, स्थानीय लोगों को उद्योग में रोजगार उप्लब्ध करवाने, उद्योग द्वारा एसिड परिवहन कि जानकारी सार्वजनिक करने, नगर पालिका द्वारा स्टेशन से सीधे खाचरौद नाके तक नया बाय पास बनाने, बस स्टेंड तक आने जाने वाले यात्रियो के लिये आंतरिक यातायात व्यवस्था करने, नागदा मे सुव्यवस्थित गोशाला बनाने, सड़कों पर घूम रहे गोवंश के लिये चरागाह बनाने, आदि मांगो पर विचार विमर्श करके कार्य योजना बनाई जायगी।
मंच पदाधिकारियों ने बताया कि सत्ताधारी दल द्वारा बिना किसी मांग के शासन कि स्वीक्रती आने वाली योजनाओ का श्रेय लिया जा रहा है। जनप्रतिनिधी और सत्ताधारी नेताओ द्वारा इन मांगो को नही उठाया जा रहा है। जिसका नागरिक अधिकार मंच तीव्र शब्दो में भर्त्सना करता है और इस सन्दर्भ मे शासन के साथ जनप्रतिनिधि और सत्ताधारी नेताओ को भी मंच ज्ञापन देगा।

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget