MP NEWS24- प्रदेश में फरवरी माह को स्वच्छता संकल्प माह के रूप में मनाया जा रहा है, जिसके अंतर्गत नगर पालिका परिषद की अतिक्रमण टीम द्वारा शनिवार को शहर में अमानक पॉलिथीन उपयोग करने वाले 11 व्यापारियों पर 1200 रुपये की चालानी कार्यवाही की गई है, जिसमे एक दूध डेयरी भी शामिल है। स्वच्छता निरीक्षक कन्हैयालाल चौहान द्वारा बताया गया कि स्वच्छ भारत मिशन द्वारा आयोजित कार्यक्रम स्वच्छता संकल्प माह के तहत अपने शहर को नंबर 1 बनाने के लिए निकाय द्वारा हर संभव प्रयास किया जा रहा है। इसी कडी में शहर में 50 माइक्रोन से कम की पालीथीन उपयोग करने वाले पर कार्यवाही की गई कार्यवाही लगातार जारी रहेगी। उन्होंने सभी व्यापारीयो व नगरवासियों से अपील है कि कपड़े के थैले का उपयोग कर नागदा को स्वच्छ और सुंदर बनाने में नपा का सहयोग प्रदान करे। इस दौरान सहायक स्वच्छता निरीक्षक पवन भाटी, संदीप चौहान आदी उपस्थित थे।
Post a Comment