MP NEWS24- राष्ट्रीय देव चेतना परिषद् अपने आराध्य देवनारायण भगवान के प्राकट्य दिवस पर अन्तर्राष्ट्रीय आभासी संगोष्ठी रविवार सायं 5 बजे आयोजित की जा रही है।जानकारी देते हुए परिषद् के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. प्रभु चौधरी ने बताया कि संगोष्ठी लोकदेवता श्री देवनारायण जी प्रकृति, प्राणियों एवं संस्कृति के संदर्भ में होगी। जिसमें मुख्य वक्ता डॉ. शैलेन्द्रकुमार शर्मा उज्जैन, विशिष्ट अतिथि गोपाल बघेल ‘मधु‘ कनाडा, सुरेशचन्द्र शुक्ल नार्वे ओस्लो, डॉ. हरिसिंह पाल नई दिल्ली, अध्यक्षता कालुलाल गुर्जर भीलवाडा, मुख्य वक्ता देवनारायण गुर्जर जयपुर, विशिष्ट वक्ता ब्रजकिशोर शर्मा, राकेश छोकर, मोहनलाल वर्मा एवं आयोजक डॉ. प्रभु चौधरी रहेंगे। संचालक डॉ. रश्मि चौबे रहेगी।
Post a Comment