MP NEWS24-शहर के युवा क्रिकेट खिलाडी स्व. लालसिंह राणा (लालु भय्या) की स्मृति में पॉंच दिवसीय वीर महाराणा प्रताप टेनीस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ शनिवार को बतौर मुख्य अतिथि केबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्त मध्यप्रदेश कर्मकार बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष सुल्तानसिंह शेखावत ने किया। इस अवसर पर बतौर विशेष अतिथि नगर के गणमान्य पत्रकार एवं श्रम संगठन से जुडे पदाधिकारी मौजुद थे। प्रतियोगिता के विजेता को 51 हजार रूपये का प्रथम पुरस्कार एवं आकर्षक ट्राफी प्रदान की जाऐगी।
शुभारंभ से पूर्व दिवंगत युवा खिलाडी लालू भय्या के चित्र पर पुष्पांजली अर्पित की गई। पश्चात मुख्य अतिथि श्री शेखावत ने बेट से शॉट मारकर टुर्नामेंट का शुभारंभ किया। टुर्नामेंट के शुभारंभ में बतौर अतिथि स्वर्गीय युवा खिलाडी के पिताजी ध्यानसिंहजी भी उपस्थित थे। विशिष्ट अतिथि के रूप में वरिष्ठ पत्रकार कैलाश सनोलिया, सामाजिक कार्यकर्ता एवं ज्युडिशियल एक्टीविट्स अभय चौपडा, पूर्व भाजपा मण्डल अध्यक्ष राजेश धाकड, पूर्व नपा उपाध्यक्ष रामसिंह शेखावत, पूर्व प्रेस क्लब अध्यक्ष सलीम खान, पत्रकार शरद गुप्ता, पवन जाट, प्रमोद शुक्ला, राजेन्द्र पेंडसे, आदि उपस्थित थे। सभी अतिथियों ने प्रथम मैच खेलने वाली आलोट एवं सैलाना की टीम के खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर उन्हें शुभकामनाऐं दी। अतिथियों का स्वागत आयोजन समिति के संरक्षक मोतीसिंह शेखावत, अध्यक्ष गजेन्द्रसिंह राणा, उपाध्यक्ष राजेन्द्रसिंह शेखावत, सचिव विक्रम शेखावत एवं अन्य पदाधिकारियों द्वारा किया गया। इस अवसर पर बडी संख्या में भारतीय मजदूर संघ से जुडे हुए पदाधिकारी भी मौजुद थे। संचालन जितेन्द्र कुशवाह ने किया।आकर्षण का केन्द्र बने अम्पायर
टुर्नामेंट के पहले मैच में अम्पायर की भूमिका निभाने वाले चित्तौड के जानू खान दर्शकों एवं खिलाडियों के आकर्षण का केन्द्र बन गए है। मैच में अम्पायर की भूमिका निभा रहे श्री खान बैटिंग करने वाले खिलाडी द्वारा चौका अथवा छक्का मारने पर काफी आकर्षक तरीके से इसका दर्शाया जाता है जो अतिथियों के साथ-साथ खिलाडियों एवं दर्शकों के लिए भी काफी आकर्षित कर रहा है।
Post a Comment