MP NEWS24- लायंस क्लब नागदा के तत्वाधान में रविवार को आदित्य विद्या मंदिर पालिया रोड में निशुल्क विशाल 66 वा नेत्र शिविर का आयोजन लायन एसएस शर्मा के सौजन्य से मुरलीधर कृपा हॉस्पिटल की टीम द्वारा किया जाएगा जहां मरीजों का आंखों का चेकअप एवं मोतियाबिंद पीड़ित मरीजों का ऑपरेशन किया जाएगा शिविर को सफल बनाने की अपील लायंस क्लब अध्यक्ष कमलेश जायसवाल, लायन गोविंद मोहता, लायन डॉ एसआर चावला, लायन डॉ अनिल दुबे, लायन डॉ प्रदीप रावल, लायन डॉ सुनील चौधरी, लायन गुलजारीलाल त्रिवेदी, लायन चंद्रशेखर शेखर जैन, लायन बद्रीलाल पोरवाल, लायन निरंजन खंडेलवाल, लायन राजेश इंद्र, लायन श्याम भरावा, लायन प्रमोद कोठारी, लायन वीरेंद्र मालपानी, सहित समस्त सदस्यों ने की उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी वीरेंद्र कटियार ने दी।
Post a Comment