MP NEWS24-विश्वकर्मा जंयती के उपलक्ष्य में पांचाल समाज द्वारा समाज की धर्मशाला में सामाजिक एवं धार्मिक आयोजन होंगे। आयोजन समिति अध्यक्ष दिनेश पांचाल पिपलादो वालों ने बताया कि 13 फरवरी को रस्सी कुद प्रतियोगिता, चेयर व चम्मच रेस, चित्रकला, मेहंदी एवं सुंदरकांड का आयोजन होगा, 14 फरवरी को अभिषेक, पुजन एवं शोभा यात्रा का आयोजन होगा। सफल बनाने की अपील जगदीश विश्वकर्मा, बाबुलाल पंाचाल, राजेश पंाचाल, भगवतीलाल पांचाल, भंवरलाल पांचाल, मोहनलाल पांचाल, रामचंद्र पांचाल, दिलीप पांचाल, नंदकिशोर विश्वकर्मा, सुखदेव पंाचाल, गोपाल पंाचाल, सिद्धनाथ पांचाल आदि ने की है।
Post a Comment