MP NEWS24- नगर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पदस्थ वाहन चालक राकेश परमार के पिता की तबीयत खराब रहती है। पिता की सेवा के लिए राकेश ने अपने गृह नगर में ट्रांसफर मांगा था, ताकि वह अपने की उचित देखभाल कर सके। ट्रांसफर होने में कुछ दिक्कत आ रही थी, जिसे लेकर सीएसपी ने भी प्रयास किए और नतीजा यह रहा कि राकेश का ट्रांसफर अपने घर उज्जैन के लिए हो गया। राकेश के ट्रांसफर पर गुरुवार को समारोहपूर्वक उसे विदाई दी गई। सीएसपी रत्नाकर ने बताया कि राकेश करीब 2 सालों से नागदा में ड्यूटी दे रहे थे। हाल ही में इनके पिता की तबियत खराब रहने लगी। उच्च अधिकारियों को इनकी परेशानी के बारे में बताया गया। फल स्वरूप इनका स्थानांतरण गुरुवार को उज्जैन में कर दिया गया।
Post a Comment